Mukul Roy

बंगाल चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की सूची की जारी, मुकुल रॉय कृष्णा नगर उत्तर से लड़ेंगे चुनाव

876 0

नई दिल्ली/कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने बंगाल चुनाव के लिए पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) कृष्णा नगर उत्तर और राहुल सिन्हा हावड़ा से चुनाव लड़ेंगे। प्रसिद्ध फुटबॉल कल्याण चौबे, लोक संगीत गायक असीम सरकार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सूची में कुल 148 उम्मीदवारों के नाम हैं।

भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए बचे उम्मीदवारों की सूची की जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं नंदीग्राम में भाजपा की रैली में हिंसा देखने को मिली, इसके बाद टीएमसी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया। ममता ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं शेरनी हूं। मेरा सिर केवल जनता के सामने झुकता है, किसी पार्टी के सामने नहीं। 

Related Post

दिल्ली: पुजारी द्वारा नाबालिग दलित बच्ची के साथ रेप मामले में उठी न्याय की मांग

Posted by - August 3, 2021 0
दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव में श्मशान घाट के भीतर पुजारी एवं उसके दो साथियों द्वारा 9 साल की बच्ची…