CM YOGI copy

योगी सरकार के 4 साल : युवाओं के रोजगार और MSME के नाम

581 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 19 मार्च 2021 को अपने कार्यकाल का चार साल पूरा करने जा रही है। इन चार सालों में बीजेपी की सरकार ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई फैसले लिए। कई योजनाओं का क्रियान्यवन किया, करोड़ों लोगों को रोजगार दिया जिसमें एमएसएमई (MSME Sector) विभाग ने पिछले सालों में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

19 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल का चार साल पूरा कर लेगी। इन चार सालों में योगी सरकार का सबसे ज्यादा जोर लोगों को रोजगार देने पर रहा। योगी सरकार ने चार लाख सरकारी नौकरियां दीं तो  MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) विभाग ने रोजगार देने के मामले पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 50 लाख नई इकाई स्थापित की गईं, जिससे करीब ढाई करोड़ लोगों को रोजगार मिला है।

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में 50 लाख से अधिक नई (MSME)  इकाइयों की स्थापना हुई है। बैंकों की ओर से इन इकाइयों को ढाई लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। एमएसएमई की बात करें तो पूरे चार साल में करीब ढाई करोड़ लोगों को रोजगार भी मिला है।

इस साल 13 लाख एमएसएमई (MSME)  इकाइयों को दिया गया लोन

देश की अधिकतम यानी करीब 14 फीसदी MSME इकाई उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं। इस साल फरवरी माह तक 13 लाख एमएसएमई इकाइयों को 42 हजार 700 करोड़ के लोन दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक साल में एमएसएमई सेक्टर को इतनी बड़ी मात्रा में लोन उपलब्ध कराया गया है। इससे निजी क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 65 लाख लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में 20 लाख इकाइयों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है।

सरकार के कदम से मिली सफलता

इस इकाई को हासिल करने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर दिया है। सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल शुरू किय।  प्रदेश में एमएसएमई पार्क के लिए छह जिलों को चिह्नित किया गया है। इसमें वाराणसी, आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर और आजमगढ़ जिले शामिल हैं. इन सभी जिलों में एमएसएमई के औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है।

4 साल में मुख्यमंत्री योगी की MSME सेक्टर में उपलब्धियां

  • देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना उत्तर प्रदेश, प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी।
  • ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में देश में उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान।
  • बेरोजगारी की दर साल 2017 में 17.5 फीसदी थी, मार्च 2021 में घटकर 4.1% रह गई है। (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के आधार पर)।
  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में देश में अग्रणी है उत्तर प्रदेश।
  • मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 90 लाख एमएसएमई इकाइयां काम कर रही हैं।
  • सरकार का दावा कि पिछले चार साल में 50 लाख एमएसएमई इकाई स्थापित की गई हैं।
  • इन इकाईयों को ढाई लाख करोड़ रुपये का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इकाइयों से प्रदेश में पिछले चार साल में करीब ढाई करोड़ लोगों को रोजगार मिला है।

Related Post

Azam Khan

आजम खान की जेल ट्रांसफर मामला गरमाया, कोर्ट के निर्देशों के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप

Posted by - February 28, 2020 0
रामपुर। यूपी की रामपुर कोर्ट में शुक्रवार को सपा सांसद आजम खान , उनकी पत्नी सपा विधायक तजीन फातमा और…
Tablet

केंद्र और प्रदेश की सभी जरूरी योजनाओं की जानकारी से लैस होंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

Posted by - October 5, 2022 0
लखनऊ। भारत में 5जी टेक्नोलॉजी (5G Technology) लॉन्च होते ही देश इंटरनेट क्रांति के नये युग में प्रवेश कर चुका…