दबंगों ने फल विक्रेता को बेरहमी से पीटा

दबंगों ने फल विक्रेता को बेरहमी से पीटा

631 0

पीजीआई क्षेत्र के मन्नीमाउंटा में फल का ठेला लगाने वाले गरीब दम्पत्ति ने मगंलवार की देर रात क्षेत्रीय दबंग व उसके गुर्गो को  रंगदारी देने से मना किया, तो दबंग का पारा सातवे आसमान पर चढ गया। दबंग ने तंमचा लगाकर पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच बचाने आये पत्नी की भी भरेबाजार पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए। आस-पास के लोगो ने विरोध किया तो दबंगो ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने घायल पति संग पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

जहां पुलिस ने आरोपी दबंग सहित उसके साथियों के विरूद्व रंगदारी मगांने, मारपीट, छेड़छाड़ सहित संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

पीजीआई के सरस्वतीपुरम निवासी गरीब दम्पत्ति ने बताया वो मन्नी माउंटा मार्केट के पास फलो का ठेला लगाकर उससे होने वाली कमाई से परिवार का जीवन यापन करती है। पीड़ित पत्नी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया मगंलवार की रात उसके ठेले पर दबंग किस्म के अतुल तिवारी अपने साथी धर्मेन्द्र यादव सहित चार पांच अज्ञात साथियों के साथ आ धमके। ठेला लगाने के एवज में प्रतिदिन पांच सौ रूपये रंगदारी दिये जाने की मांग करने लगे। जब पति ने विरोध किया तो अतुल अवैध तंमचा दिखाते हुये पति की लात घूसो से अपने गुर्गो के साथ मिलकर जमकर पीटा।

दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पति को बचाने के लिये उसके शोर मचाने पर दबंगो ने उसके कपड़े फाड़ने के साथ उसकी अस्मत लूटने की भी कोशिश की, इस बीच चीख-पुकार सुनकर बचाने दौड़े पड़ोसी गौरव सिहं से भी दबंगो ने मारपीट की। मौके पर विरोध बढता देख आरोपी अतुल तिवारी अपने साथियों संग मौके से भाग निकला। जिसके बाद घायल दम्पत्ति आस-पास के लोगो की मदद से पीजीआई थाने पहुंचकर पुलिस से पुरे मामले की लिखित शिकायत की‌। आरोपी अतुल तिवारी ने भी पीड़ित दम्पत्ति सहित उसके बचाव में आये लोगो पर  मोबाइल छिनने सहित मारपीट का आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत की है। पीजीआई इस्पेक्टंर आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया आरोपी अतुल तिवारी सहित उसके छः साथियों के विरूद्व रंगदारी मगांने, मारपीट, छेड़छाड़ सहित आधा दर्जन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Related Post

CM Dhami honored 261 students of Sanskrit education

संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा : मुख्यमंत्री ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Posted by - February 16, 2025 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित…
SC

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जज करेंगे सुनवाई

Posted by - April 12, 2021 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण(Corona Positive) का कहर लगातार जारी है। भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले…