PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी नौ दिसंबर को पानीपत से बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ

172 0

चंडीगढ़। पीएम मोदी (PM Modi) नौ दिसंबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री पानीपत के सेक्टर 13-17 में आएंगे। यहां से पीएम बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) पानीपत से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojna) की शुरुआत करेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य देश की महिलाओं को स्वरोजगार देना है। इसके तहत महिलाएं अपने गांव या फिर अपने ग्रह स्थान पर रहकर भी काम कर सकेंगी। वहीं पीएम के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।

खबरों की मानें, तो पीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सुरक्षा बल के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है। जिसमें मधुबन, करनाल और सोनीपत से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। जिसके बाद तीनों शहरों से पुलिस फोर्स भेजी जाएगी।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। वहीं अभी से ही पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी पूरा हो गया है।

सीएम सैनी रख रहे कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर

प्रधानमंत्री (PM Modi) के होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सीएम सैनी खुद नजर रख रहे हैं और अधिकारियों से तैयारियों से जुड़ा अपडेट ले रहे हैं। वहीं सीएम नायब सैनी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार कार्यक्रम स्थल पर आकर भी निरीक्षण कर चुके हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का कहना है कि ड्रोन से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है और लगातार कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Post

Savin Bansal inspected the construction work of main intersections

दून में ट्रैफिक सुगमता, जनसुरक्षा व पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ

Posted by - August 12, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने आज प्रातः कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक एवं घंटाघर में चल…
UGC,India,pakistan

भूलकर भी पढ़ने न जाएं पाकिस्तान, नहीं तो भारत में डिग्री होगी अमान्य

Posted by - April 23, 2022 0
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC और भारत में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले AICTE ने प्रवासी भारतीयों सहित…