CM Dhami

केदारनाथ यात्रा काे डायवर्ट करने की अफवाह संकीर्ण मानसिकता और हास्यास्पद: धामी

110 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने विपक्ष पर आक्रामक प्रहार करते हुए कहा कि केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस केदारनाथ धाम यात्रा को अन्यत्र डायवर्ट करने की अफवाह फैला रही है। विपक्ष अफवाह फैलाने की सभी हदें पार कर चुका है। कांग्रेस की फैलाई जा रही अफवाह न केवल उसकी संकीर्ण मानसिकता है बल्कि हास्यास्पद भी है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) मंगलवार को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रापुरी के स्यालसौड में भाजपा के अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सनातन और बाबा केदार की धरती को भी क्षेत्र और वर्गवाद में झोंकने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से सभी लोगों ने सामूहिक रूप से आपदा के विरुद्ध एकजुटता का परिचय दिया, वह कांग्रेस के मंसूबों को नाकाम करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि केदारनाथ को संवारने का दावा करने वालों की हकीकत जनता जानती है। जब 2013 में आपदा आई तो लोग कुप्रबंधन से काल कवालित हुए और बाद में घोटाले हुए। ऐसे में कांग्रेस को पहले से ही अपनी हार का डर सताने लग गया है। धामी ने दावा किया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में इस बार भारी बहुमत से कमल खिलेगा और भाजपा का परचम लहराएगा।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने इस सम्मेलन के माध्यम से वोटबैंक साधा और भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां ​गिनाने के साथ विरासत के साथ ​विकास का संकल्प दोहराया और कांग्रेस के कारनामे भी याद दिलाए।

Related Post

18 अक्टूबर, 2021 को राजॠषि श्रद्धेय पंडित नारायण दत्त तिवारी को याद करने के मायने…

Posted by - October 19, 2021 0
“चरैवेति-चरैवेति-चरैवेति” यह मंत्र था- बप्पा दादाजी (Pandit Narayan Dutt Tiwari) का। देश की शीर्ष-अदालतों में हिन्दी एवम् अन्य भारतीय भाषाओं…

‘मुल्ले काटे जाएंगे’ नारेबाजी पर सियासत गर्म, हिन्दू रक्षा दल के प्रमुख ने कहा- हमने कुछ गलत नहीं किया

Posted by - August 11, 2021 0
दिल्ली के जंतर मंतर में पिछले दिनों हिन्दू संगठनों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुसलमानों को लेकर बेहद आपत्तिजनक…