CM Vishnu Dev Sai

अमित शाह की बैठक से पहले सीएम ने की पुलिस विभाग की समीक्षा, नक्सल ऑपरेशन की ली जानकारी

240 0

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा करी। इसमें एंटी नक्सल ऑपरेशन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। साय (CM Vishnudev Sai) दो घंटे तक पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में रहे। वहीं रात में एक घंटे राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करेंगे और राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। दौरे की शुरुआत चंपारण स्थित वल्लभाचार्य आश्रम से होगी। इसके बाद बैठकों का दौर शुरू होगा। वे राष्ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीबी) के ब्रांच कार्यालय का शुभारंभ भी करेंगे। गृह मंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार, बीएसएफ के विशेष विमान से 23 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

नवा रायपुर स्थित मे-फेयर होटल में रुकेंगे। सुबह 10 बजे एयरपोर्ट से चंपारण जाएंगे, जहां वल्लभाचार्य आश्रम में दर्शन करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे नवा रायपुर लौटेंगे। होटल में दोपहर 12 बजे से बैठकों का दौर शुरू होगा। बैठक में छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीपीजी शामिल होंगे।

नक्सल उन्मूलन और प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों पर चर्चा होगी। दोपहर दो बजे से छत्तीसगढ़ पुलिस की बैठक होगी। वे रात में अलग-अलग राज्यों के पुलिस प्रमुखों (डीजीपी) के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। 25 अगस्त की सुबह 11 बजे राष्ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीबी) के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद समीक्षा बैठक होगी। दोपहर दो बजे राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें विकास योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। दोपहर साढ़े तीन बजे होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। करीब चार बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।

Related Post

CM Yogi

कश्मीर से सुदूर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में नाथ अनुयायियों की बड़ी शृंखला: सीएम योगी

Posted by - July 9, 2023 0
रोहतक/लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को हरियाणा के रोहतक स्थित बोहर में बाबा मस्तनाथ जी की…
CM Dhami

CM ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं की बहादुरी को बताया गर्व का विषय

Posted by - December 23, 2025 0
जनपद चमोली के विकास खण्ड पोखरी अंतर्गत विद्यालय परिसरों के समीप घटित भालू हमले की घटनाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…
CM Nayab Singh

युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम नायब सैनी, कहा- कांग्रेस ने युवाओं का इस्तेमाल किया

Posted by - August 27, 2024 0
रोहतक। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यता ग्रहण समारोह में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री (CM Nayab Singh)…