CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने किया 3916.85 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, बहनों ने बांधी राखी

153 0

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 3916.85 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 2510.95 लाख की 13 योजनाओं का लोकार्पण एवं 1465.90 लाख की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने बेलखेत क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा का कार्य किए जाने, राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी की सुरक्षा कार्य किए जाने, बेलखेत में झूला पुल का निर्माण किए जाने, चम्पावत में निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम स्व. कैलाश गहतोड़ी के नाम पर रखे जाने एवं भारतीय सेना के शहीद कमांडो नवीन सिंह बिष्ट के नाम से ग्राम पंचायत दुधौली के खरकोडी मार्ग को किए जाने की घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री का रक्षाबंधन कार्यक्रम

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को चेक वितरण किए और जिला खनन न्यास निधि से पशुपालन विभाग को उपलब्ध कराई गई एक एम्बुलेंस तथा पुलिस विभाग को उपलब्ध कराई गई तीन मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने जनपद में बेहतर कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से पिरूल, ऐपण, सूत व अन्य स्थानीय उत्पादों से बनाई गई राखियों एवं अन्य निर्मित उत्पादों की सराहना की।

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मुख्यमंत्री से की भेंट

मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चंपावत उनका घर है एवं यहां का हर कोई उनका परिजन है। उन्होंने कहा कि वो हर स्थिति में अपने परिजनों एवं प्रदेशवासियों के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। रक्षाबंधन महिलाओं के सम्मान के साथ पौराणिक एवं सांस्कृतिक महत्व का पर्व भी है। यह पर्व हमें अपने कर्तव्य, वचनों के प्रति भी बोध करवाता है।

मुख्यमंत्री का रक्षाबंधन कार्यक्रम

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान पर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, लोहाघाट नेहा ढेक, पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल आदि उपस्थित थे।

Related Post

CM Nayab Saini

दो पत्ती फिल्म में हुड्डा गौत्र की छवि बिगाड़ी, समाज के लाेग ने राेक की मांग उठाई

Posted by - November 15, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा में सर्व हुड्डा खाप द्वारा फिल्म दो पत्ती को लेकर किया जा रहा विरोध अब तेज हो रहा…
Rail Roko

रेल रोकना कितना उचित?

Posted by - February 18, 2021 0
सियाराम पांडेय ‘शांत’ किसान नेताओं ने देश के कई राज्यों में रेल ट्रैक पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना…
CM Bhajan Lal

जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंच अहम कड़ी : मुख्यमंत्री शर्मा

Posted by - July 20, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि सरपंच शासन की सबसे छोटी किंतु सबसे महत्वपूर्ण इकाई होता…