MP Suresh Gopi

राज्य सभा MP सुरेश गोपी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

947 0
तिरुवनंतपुरम । अभिनेता से राजनेता बने राज्य सभा सांसद सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है। केरल से राज्य सभा में निर्वाचित हुए सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को एर्नाकुलम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल के राज्य सभा सांसद सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को निमोनिया हो गया है। तबियत बिगड़ने के बाद सुरेश गोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को एर्नाकुलम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पिछले चार दिनों से उनका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सुरेश गोपी  (MP Suresh Gopi)अपनी आगामी फिल्म पाप्पन (Pappan) की शूटिंग कर रहे थे। इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पलात में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को त्रिशूर या नेमॉम सीट से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है।

Related Post

सपा विधायक मनोज पांडे ने प्रधानमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी, जनता को बताया महामूर्ख

Posted by - September 5, 2021 0
विधायक मनोज पांडे शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल के दौरे पर थे, यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के…