शिक्षा के मंदिर को भी शराब के तस्करों ने नहीं बख्शा

शिक्षा के मंदिर को भी शराब के तस्करों ने नहीं बख्शा

755 0

अवैध शराब के तस्करों ने शिक्षा के मंदिर जूनियर हाईस्कूल को भी नहीं छोड़ा। पुलिस को चकमा देने के लिए वे पब्लिक स्कूल में अवैध शराब की फैक्ट्री धड़ल्ले से चला रहे थे। यूपी एसटीएफ ने ऐसे ही एक गिरोह का पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भण्डाफोड़ किया है जो स्कूल परिसर से अवैध शराब का कारोबार चला रहे थे। इस अवैध कारोबार में स्कूल का प्रबंधक भी शामिल पाया गया है।

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गाजीपुर जिले के थाना क्षेत्र नोनहरा स्थित एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, रोहिली में छापा मारकर अवैध रूप से चल रही शराब फैक्ट्री का भडाफोड़ कर कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों में देवरिया निवासी गोविन्द शाह, नूर हसन व करामत अली निवासी सुलतानपुर और मध्य प्रदेश निवासी जावेद मेवाती हैं।

इनके पास से 1041 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (12,492 बोतल 750 एमएल), 209 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (1032 बोतल 180 एमएल), 400 लीटर स्प्रिट, कन्टेनर डीसीएम सीएच 01 टीबी 0502, ट्रक यूपी-32 सीजेड 7956, 30 खाली स्प्रिट के ड्रम (200 लीटर), 78205 विभिन्न ब्राण्ड के छोटे-बडेÞ ढक्कन, 33440 छोटी-बडी बोतलें, 24 रोल रैपर, सीलिंग मशीन, 15 बोतल कैरमल (कलर 500 एमएल), 12 किग्रा यूरिया, 5 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, डीएल, 2 पैन कार्ड, वोटर कार्ड व 3,350 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

मलिहाबाद पुलिस ने शराब तस्कर को धरा

एडीजी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश शासन के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ की टीमें सुरागरसी में लगायी गयी थीं। इसी दौरान पता चला कि गाजीपुर जिले के थाना नोनहरा क्षेत्रान्तर्गत एमजेआरपी पब्लिक स्कूल (जूनियर हाई स्कूल) में अवैध शराब का निर्माण व भण्डारण किया जा रहा है, साथ ही साथ गाजीपुर सहित निकटवर्ती जनपदों मे आपूर्ति भी की जा रही है।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्यौहारो पर इस अप-मिश्रित शराब को खपाने की बडी योजना भी है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना नोनहरा क्षेत्र से अवैध अंग्रेजी शराब से लदा हुआ कंटेनर पकड लिया गया।

पकडे गये अभियुक्तों नूर हसन व गोविन्द की निशादेही पर एमजेआरपी पब्लिक, स्कूल रोहिली, गाजीपुर पर एसटीएफ टीम द्वारा आबकारी व स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापा मारकर अभियुक्त करामत अली व जावेद मेवाती को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी धर्मेन्द्र मौर्या के लिये काम करते है। पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के अवसर पर धर्मेन्द्र मौर्या निवासी ब्रहमस्थान, थाना- कोतवाली नगर, मऊ द्वारा बरामद सभी माल का निर्माण व भण्डारण एमजेआरपी पब्लिक स्कूल मे काफी दिनों से कराया जा रहा है।

इस स्कूल के प्रबन्धक प्रद्युमन राम के द्वारा इस अवैध करोबार मे हिस्सेदार है इन लोगो द्वारा विद्यालय जैसी जगह मे शासन-प्रशासन की निगाह से बचने के लिये अवैध शराब का निर्माण, तथा भण्डारण कराया जाता है।

 

Related Post

cm yogi in assam

कांग्रेस नेतृत्व कभी सुधरने वाला नहीं है, उसे छोड़ दें अपने हाल पर : योगी आदित्यनाथ

Posted by - March 23, 2021 0
असम।  पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे पार्टियों के बीच चुनावी…
CM Vishnudev Sai

बुजुर्ग, परिवार ही नहीं पूरे समाज के लिए अमूल्य धरोहर : मुख्यमंत्री साय

Posted by - September 30, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों को स्वस्थ, सुदीर्घ खुशहाल जीवन…