Intrnational Womens Day

महिला दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वालम्बन के लिए विशेष कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

866 0
रामपुर(मुजाहिद खान):अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
डीएम ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ आगामी एक सप्ताह के दौरान विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ,योजनाओं की जानकारी,सुरक्षा के दृष्टिगत कानूनी सलाह एवं काउंसलिंग सहित जागरूकता से जुड़ी अन्य गतिविधियां आयोजित कराने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
जनपद स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेली रोड स्थित भारत गार्डन में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे से आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया जाएगा।इसके बाद जिले में मिशन शक्ति के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशासन द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाली 25 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।
शासन स्तर से मिशन शक्ति के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनके संबंध में तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रोबेशन,पंचायतराज,आईसीडीएस,एनआरएलएम,कृषि,उद्योग,श्रम एवं समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और उपकरणों का वितरण कराएं साथ ही आगामी एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजनाओं से जोड़ते की दिशा में कार्य किया जाए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम,सीडीओ गजल भारद्वाज,एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता,एएसपी संसार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Post

शारजील इमाम गिरफ्तार

जेएनयू छात्र शारजील इमाम जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by - January 28, 2020 0
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र शारजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया है। इमाम पर पुलिस…
Bageshwar By Election Result: Parvati Das victorious

Bageshwar By Election Result: भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास भारी मतों से विजयी

Posted by - September 8, 2023 0
बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव (Bageshwar By Election) में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास (Parvati Das) भारी मतों से विजयी रहीं। बागेश्वर…
Desh Deepak Verma

पूर्व आईएएस देश दीपक बनाए गये एम्स गोरखपुर की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष

Posted by - January 27, 2023 0
लखनऊ। भारत सरकार ने पूर्व आईएएस देश दीपक वर्मा (Desh Deepak Verma) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर (AIIMS Gorakhpur)…