गौमांस से लदी कार ने दो युवकों को रौंदा

गौमांस से लदी कार ने दो युवकों को रौंदा

825 0
 बीकेटी इटौंजा लखनऊ इटौंजा थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुर्सी इटौंजा मार्ग पर गाय का मांस से लदी कर ने सुबह लगभग पांच बजे दौड़ लगा रहे बाजपुर गांव के दो नवयुवकों को रौंद दिया। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारकर कार में मौजूद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही इटौंजा थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह मय दलबल के मौके पर पहुंचे व तहकीकात शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इटौंजा अंतर्गत बाजपुर गेगौरा गांव के रहने वाले आशीष कुमार यादव (19 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर व रामप्रवेश यादव (17 वर्ष) पुत्र राम आसरे अपने दोस्तों ललित, विपिन, संतोष के साथ कुम्हरावां कुर्सी मार्ग पर दौड़ लगाने गए थे। दौड़ लगाकर दोनों सड़क किनारे बैठे हुए थे तभी कुर्सी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार जिसमें गौमांस लदा हुआ था उसने दोनों नवयुवकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में रहे दोस्तों ने कार में मौजूद दो युवकों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों युवक भागने में कामयाब रहे। दोस्तों ने फोन कर घरवालों व पुलिस को सूचना दी। दो नवयुवकों की मौत की खबर पाकर पीड़ित नवयुवकों के घरों में कोहराम मच गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुर्सी इटौंजा मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार, सीओ बीकेटी ह्रदेश कठेरिया एसडीएम बीकेटी नवीन चंद्र व पांच थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में भारी तनाव के बीच शाम को नवयुवकों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस टीमें सक्रिय हैं हम जल्द ही दोषियों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे। अज्ञात दोषियों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम व अन्य संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  विधायक अविनाश त्रिवेदी ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया व प्रशासन द्वारा अधिकतम सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया। चौकी प्रभारी महिंगवा सचिन कुमार को लापरवाही बरतने की वजह से स्थानांतरित कर दिया गया है। नपं चेयरमैन बीकेटी अरुण सिंह गप्पू ने पीड़ित परिवारों को पच्चीस पच्चीस हजार रुपए की चेक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की। गौरतलब है कि इससे पहले भी महिंगवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत करीमनगर के जंगलों में पहले भी गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।

Related Post

Roadways Bus

योगी सरकार बुजुर्ग महिलाओं को देगी बड़ी सौगात, रोडवेज बसों में जल्द करेंगी फ्री सफर

Posted by - November 2, 2023 0
लखनऊ। यूपी योगी सरकार (Yogi Government) बुजुर्ग महिलाओं को जल्द बड़ा सौगात देने वाली है। परिवहन विभाग (Transport Corporation)  के…
Saryu

इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से अब पूरी दुनिया में हो रही अयोध्या के ‘सरयू मॉडल’ की चर्चा

Posted by - January 20, 2024 0
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर अयोध्या को विकसित करने का योगी सरकार (Yogi Government) का सपना…