three school girls missing

शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता

833 0

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन नाबालिग स्कूली छात्राओं के लापता (girls missing) होने का मामला सामने आया है। यह स्कूली छात्राएं स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी। पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। छात्राओं की तलाश लगातार जारी है।

लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट

जिले में सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामनगर के एक मोहल्ले में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं सोमवार को एक साथ स्कूल के लिए रवाना हुई थी। दोपहर तीन बजे उनके स्कूल की छुट्टी होनी थी, जिसके बाद बे तीनों घर आती, लेकिन तीनों घर नहीं लौटी। काफी देर इंतजार करने के बाद सबसे पहले छठे की छात्रा के पिता ने दूसरी छात्राओं घर जाकर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने मिलकर स्कूल और छात्राओं की सहेलियों के घर जाकर पूछताछ की, लेकिन जब उन्हें अपनी बेटियों का पता ना चला।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

रात 11:30 बजे तीनों छात्राओं के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाना सदर बाजार को दी. परिजनों ने बताया कि तीनों के कपड़े अलमारी में नहीं है। पुलिस टीम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। जब पुलिस को तीनों छात्राओं की जानकारी नहीं मिली तब देर रात तीनों छात्राओं का लापता  (girls missing) होने का पंपलेट जारी किया गया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि तीनों छात्राएं एक साथ स्कूल गई थी। “वह अपने साथ कपड़े भी ले गई है. इससे यह पता चलता है कि वह पूरी योजना बनाकर एक साथ घर से निकली है। तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उनको तलाश कर लिया जाएगा।”

Related Post

dr-ram-manohar-lohiya-hospital

UP : लोहिया संस्थान में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खुली हेल्पलाइन डेस्क

Posted by - February 28, 2021 0
लखनऊ। राजधानी में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (lohia institute) ने अपनी इमरजेंसी और ओपीडी सेवाओं में सुधार के…
CM Yogi

राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी

Posted by - July 1, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि महाराणा प्रताप (एमपी) शिक्षा परिषद की संस्थाएं अपने संस्थापकों की…