फर्जी पुलिस कर्मी बनकर बेवकूफ बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

643 0

फर्जी पुलिस कर्मी बनकर वृद्घों के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का ठाकुरगंज पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 शातिर अभियुक्तों को गिर तार किया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में जेवरात और नगदी बरामद हुई है।डीसीपी थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिर तारी के लिए इलाके में स्थित मेहंदी घाट पीपे वाले पुल के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी।

कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। पुल के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बाराबंकी करौली निवासी धर्मेन्द्र शाह, श भू शाह, कैलाश कुमार शाह, सोनू कुमार शाह बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित मूल रूप से कुरसेला कटियार बिहार के रहने वाले हैं। आरोपितों का एक संगठित गिरोह है।

शक्की पति ने पत्नी को चाकू से गोदा, मौत

जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में फर्जी पुलिस कर्मी बनकर लोगों के गहने पार कर देते थे। वृद्घ महिलायें और पुरूष गैंग का सा ट टारगेट होते थे। पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि उन्होंने पिछले दिनों तालकटोरा, ठाकुरगंज चौक, राजाजीपुरम समेत अन्य इलाकों में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपितों के कब्जे से पीली धातु की दो चेन, एक जोड़ा पीली धातु का कंगन, पीली धातु का कटा कंगन, दो अंगूठी, पीली धातु की रूद्राक्ष की माला लाकेट समेत, विभिन्न क पनियों के 4 मोबाइल फोन और दो पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।

बाराबंकी में रहकर राजधानी में आते थे वारदात करने

पुलिस अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गैंग का सरगना धमेन्द्र शाह हैं। आरोपित मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। बाराबंकी के करौली इलाके में आरोपित किराये के मकान में रहते हैं। आरोपित लगभग रोजाना टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने के लिए राजधानी व आस-पास के इलाके में जाते थे। मोटरसाइकिल सवार दो आरोपित वृद्घों को रोक कर खुद को पुलिस कर्मी बताते थे, लूट व हत्या जैसे वारदातों का हवाला देकर आरोपित वृद्घों के जेवरात उतरवा लेते थे और उन्हें कागज की पुड़िया में बंद कर नकली जेवरात थमा देते थे। टप्पेबाजी की वारदात के दौरान यदि कोई विरोध करता था, तो घटना स्थल की पास ही खड़े आरोपितों के दो अन्य साथी पहुंच जाते थे और पुलिस कर्मी बनकर वृद्घों को अर्दब में लेते थे।

ऑफिस टॉइम में बनाते थे महिलाओं को निशाना

पुलिस अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित मन्दिर, मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलों के आस-पास खड़े होकर वृद्घों की रेकी करते हैं। इसके अलावा आरोपित ऑफिस टाइम में गहने साफ करने के लिए विभिन्न इलाकों में फेरी करते हैं। घर में महिलाओं को अकेला पाकर आरोपित गहने साफ करने के बहाने जेवरात पार कर देते थे। एक आरोपित पैदल ही फेरी करता था, जबकि उसका साथी दूरी बनाकर बाइक से रेकी करता था। वारदात को अंजाम देकर आरोपित पैदल निकल जाता था और पास खड़े साथी के साथ बाइक पर सवार होकर रफुचक्कर हो जाता था।

Related Post

देखें अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर

कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, यहां देखें अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर

Posted by - March 26, 2020 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्र के साथ-साथ राज्य…
CM Dhami

पीएम मोदी ने एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया

Posted by - October 29, 2024 0
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर, एम्स ऋषिकेश के जरिए देश की पहली हेली एम्बुलेंस…
CM Dhami

सीएम धामी ने पर्यटन विकास मेले में किया वर्चुअल प्रतिभाग

Posted by - August 22, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami ) ने कुरूड़ में आयोजित पर्यटन विकास मेले में वर्चुअल प्रतिभाग कर जनसभा को…
ANIL DESHMUKH

परमबीर सिंह की अर्जी पर देशमुख पर सौ करोड़ वसूली के आरोप की जांच CBI करेगी

Posted by - April 5, 2021 0
मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) के आरोपों पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल…