cm yogi reached sant ravidas temple

CM योगी ने संत रविदास की जयंती पर दी पुष्पांजलि

869 0

लखनऊ सीएम योगी (Cm Yogi) ने आज यानी 27 फरवरी को संत रविदास (Sant Ravidas) जयंती पर प्रदेश तथा देश के लोगों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में उन्हें पुष्पांजलि दी।

सीएम योगी (CM Yogi) ने संत रविदास जयंती (Sant Ravidas) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

सीएम योगी(Cm Yogi) ने संत रविदास (Sant Ravidas) की जयंती पर दी पुष्पांजलि

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी (Sant Ravidas) को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं।

सीएम योगी ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री (Cm Yogi) ने कहा कि माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं माघ मेले में स्नान के लिए देश-विदेश से पधारे संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों को शुभकामनाएं दी।

Related Post

CM Yogi

जनहित के मुद्दों को सदन में रखें,स्वस्थ चर्चा से कराएं प्रदेश का विकासः मुख्यमंत्री

Posted by - February 17, 2025 0
लखनऊ : विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी मंगलवार से प्रारंभ होगा। इसके पूर्व सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना…