up budget 2021-22

UP budeget (Health) 2021-22: कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

865 0
लखनऊ: योगी सरकार ने 2021-22 वित्तीय वर्ष का पहला ‘पेपरलेस’ बजट पेश किया. सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। योगी सरकार ने सोमवार को 2021-22 वित्तीय वर्ष का पहला ‘पेपरलेस’ बजट पेश किया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में बजट पेश किया. यूपी सरकार का यह बजट युवाओं, किसानों व महिलाओं पर केंद्रित रहा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं।

सभी कोरोना वॉरियर्स ने डटकर मुकाबला किया : सुरेश खन्ना
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना संकट में सभी कोरोना वॉरियर्स ने डटकर मुकाबला किया. हार तब होती है जब मान लिया जाता है और जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है। वित्तमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संकट काल में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया गया।

UP Budget 2021-22 : शिक्षा बजट में 18172 करोड़ का प्रावधान के साथ 191 करोड़ की कटौती

कोरोना वैक्सीन के लिए 50 करोड़ का बजट
सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं, जबकि आयुष्मान भारत के लिए 13 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। प्रदेश के पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लिए 1300 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये का बजट दिया है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए 320 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डायग्नॉस्टिक बुनियादी ढांचा सृजित किए जाने के लिए 1,073 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित हैv शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। ब्लॉक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना के लिए करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।

Related Post

Balrampur Hospital

बलरामपुर अस्पताल के मेकओवर की तैयारी, सर्जरी वॉर्ड होगा मॉडर्न इक्विप्मेंट्स से लैस

Posted by - November 25, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त प्रदेश’ बनाने की दिशा में सीएम योगी द्वारा उठाए जा रहे…
International Cricket stadium

अर्ध चंद्राकार स्टेडियम के अनोखे वास्तुशिल्प में डमरू, बेलपत्र और त्रिशूल देखेगी दुनिया

Posted by - September 21, 2023 0
वाराणसी। रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बाद अब वाराणसी में बनने जा रहे नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium)…