लखीमपुर की प्रियांशी बनी पी.सी.एस.

1515 0

लखीमपुर खीरी की प्रियांशी सक्सेना यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा-2019 में सफल हो कर खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में चयनित हो गई हैं। प्रियांशी ने ये कीर्तिमान स्थापित कर पूरे ज़िले का नाम रोशन किया है। खास बात ये है कि प्रियांशी ने ये परीक्षा बिना किसी कोचिंग के, मात्र सेल्फ स्टडी से ही पास की है.

वहीदा ने मारा था अमिताभ को ज़ोरदार थप्पड़

खण्ड शिक्षा अधिकारी के सभी रिक्त 309 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। वहीं, कुल 309 में से 70 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 5 लाख 28 हज़ार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था जबकि मुख्य परीक्षा पिछले साल छह दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

कोरोना वैक्सीन को मुफ्त करने का फैसला राज्य सरकारों पर 

लखीमपुर शहर के मोहल्ला नई बस्ती की निवासी प्रियांशी सक्सेना की माता मधु जौहरी आई.सी.डी.एस. में कार्यरत हैं, वहीं पिता अशोक सक्सेना समाज सेवी व पत्रकार हैं। प्रियांशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर कॉलेज तक की पढ़ाई शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज से की है। बी.एस.सी. की डिग्री युवराजदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय और बी.एड. आदर्श जनता महाविद्यालय देवकली से पूरा किया है। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों, माता- पिता एवं भाई को दिया। प्रियांशी का मानना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी दृढ़ संकल्प के साथ कठिन परिश्रम से सफलता का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। माता- पिता के अनुसार प्रियांशी बचपन से ही पढ़ने में होशियार और मेहनती रही है और इतना कठिन लक्ष्य उसकी लगन और निरंतर परिश्रम का ही परिणाम है।

Related Post

Kejariwal

PM मोदी ने टोका तो मीटिंग लाइव करने पर केजरीवाल ने जताया खेद

Posted by - April 23, 2021 0
ऩई दिल्ली। कोरोना के बिगड़ते हालात पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के…
meeruth dj case

मेरठ: शादी में DJ बजाने से रोका, लोगों ने “यह मकान बिकाऊ है” का लगाया पोस्टर

Posted by - March 2, 2021 0
मेरठ। पश्चमी उत्तर प्रदेश में शासन प्रशासन का ध्यान अपनी ओर करने के लिए अजीबो गरीब तरीका अख्तियार किया जा…