फोर्ब्स की अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी तीन पायदान नीचे फिसले

857 0

व्यापार डेस्क.   प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स (Forbes) द्वारा प्रकाशित Real-Time Billionaires की अमीर लोगों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी तीन पायदान नीचे फिसलकर नौवें स्थान पर आ चुके है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट से दिग्गज उद्योगपति के स्थान में यह बदलाव देखने को मिला है. जाहिर है कि रिलायंस का सितंबर की तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम 9,570 करोड़ रुपये रहा, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है.

शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी खुला हरे निशान में, फिर तेजी से लुढ़का!

कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपदा में करीब 6.8 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) की गिरावट आई है और वह दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में छठे स्थान से फिसलकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

फोर्ब्स की लिस्ट में अमेजन के जेफ बेजोस 177.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं, बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली इस सूची में 114.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 113.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 96.1 अरब डॉलर के नेट वर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। साथ ही एलन मस्क 89.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

वारेन बफे के पास 77.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और वह लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। अमेरिका के लैरी एलिसन 74.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं। गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज 72.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी से ठीक एक स्थान पहले यानी आठवें पायदान पर हैं।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 71.5 अरब डॉलर रह गई।

शुक्रवार को रिलायंस का मार्केट कैप 13.89 लाख करोड़ रुपये था, लेकिन सोमवार को यह सिर्फ 12.69 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। मंगलवार को रिलायंस के शेयरों में और गिरावट आई है और इसका मार्केट कैप 12.66 लाख करोड़ रुपये के आसपास है। मंगलवार को रिलायंस का शेयर भाव 1873 रुपये के आसपास चल रहा है।

 

Related Post

कपालभाति प्राणायाम

कपालभाति प्राणायाम : वजन कम करने के साथ ही बालों की समस्याओं से दिलाता है मुक्ति

Posted by - July 17, 2020 0
नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोग अपना वजन कम करने के लिए डाइटिंग या फिर जिम ज्वाइन कर लेते हैं, लेकिन…
राज्य महिला आयोग

विकृत मानसिकता के लोगों को छह माह में दी जानी चाहिए सजा : राज्य महिला आयोग

Posted by - December 5, 2019 0
कानपुर। देश में महिलाओं के साथ हैवानियत की जो घटनाएं हो रही हैं। ऐसी घटनाओं को करने वाले विकृत मानसिकता…