मीठे में बनाएं लाजवाब खरबूजे की खीर

188 0

गर्मियों में खरबूजा खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. साथ ही से लू से बचाने में भी खरबूजा कारगर होता है. अगर आप रोज खरबूजा खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार खरबूजे की स्वीट डिश (Muskmelon Kheer) ट्राई कीजिए.

खरबूजे में मौजूद विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही हृदय रोगों और कैंसर से बचाव के लिए भी उपयोगी हैं. यहीं नहीं ये आपके पेट को भी रहात देता है, जिससे पाचन प्रक्रिया मजबूत होती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Muskmelon Kheer सामग्री

खरबूजा- आधा किलो
चावल- आधा किलो
कंडेंस्ड मिल्क- आधा किलो
चीनी- 3 चम्मच
दूध- 1.5 लीटर
काजू, बादाम, केसर

Muskmelon kheer बनाने की रेसिपी

>> सबसे पहले एक पैन मे दूध को उबाल कर थोड़ा गाढ़ा कर लें.
>> अब उसमें चावल डालकर और ज्यादा उबालें. (दूध भले ही गाढ़ा हो जाए, लेकिन सूखना नहीं चाहिए).
>> चावल पकने के बाद उसमें कंडेंस्ड मिल्क डाल दें और 5 मिनट तक पकने दें.
>> अब इसमें खरबूजे का गूदा डालकर 10 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें.
>> अब ऊपर से केसर, बादाम डालकर ठंडा-ठंडा परोसे.

Related Post

Mayawati

महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं शर्मनाक व निंदनीय : मायावती

Posted by - March 25, 2021 0
लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (BSP Chief Mayawati) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।…