होममेड स्क्रब से पाएं हाथों की टैनिग से छुटकारा

148 0

गर्मियों (Summer) के मौसम में सूरज की किरणों से अपनी त्वचा टैन (Tanning) हो जाती है। वैसे तो हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर फिर भी आपकी त्वचा टैन हो गई है तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू स्क्रब के लेकर आए है जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी त्वचा के टैन को दूर कर सकते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब का यूज करना चाहिए। खासतौर से अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको ऐसे टैन स्क्रब की जरूरत है, जो आपकी त्वचा से अनावश्यक तेल को हटा सके और पिंपल्स को रोक सके। तो आइए यहां हम आपको बताते हैं ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे होममेड टैन स्क्रब के बारे में…

संतरे का छिलका और दूध

– टैनिंग को रिमूव करने के लिए संतरे का छिलका और दूध से बना स्क्रब भी बढ़िया है।

– संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर इसमें कच्चा दूध मिलाएं।

– एक चिकना मिश्रण मिलने पर अपने टैन वाले हिस्सों पर लगाएं।

– इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

– संतरे का छिलका जहां आपकी रंगत को हल्का करता है, वहीं दूध आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने का काम करता है।

नींबू और चीनी

– ऑयली स्किन पर टैनिंग को हटाने के लिए नींबू और चीनी को सबसे अच्छा माना जाता है।

– अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं।

– अब टैन हुए क्षेत्र पर इसे सकुर्लर मोशन में रगड़ें।

– 15 मिनट बाद धो लें।

– इस नुस्खे का इस्तेमाल आप अपने पूरे शरीर से टैन हटाने के लिए भी कर सकते हैं

शहद और चावल के पाउडर का स्क्रब

– स्क्रब बनाने के लिए शहद और चावल का पाउडर मिलाएं।

– अब इस मिश्रण को टैन क्षेत्र पर धीरे-धीरे लगाएं।

– सूखने के बाद पानी से धो लें।

– संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी यह स्क्रब अच्छा काम करता है।

बेसन और हल्दी का स्क्रब

– बेसन और हल्दी का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन, हल्दी और थोड़ा सा पानी लें।

– इसे मिलाने पर एक चिकना पेस्ट तैयार हो जाएगा।

– इसे त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाए और फिर सूखने पर पानी से धो लें।

Related Post

जाहन्वी कपूर ने सफ़ेद साड़ी पहनकर लोगो को दिला दी श्रीदेवी की याद

Posted by - October 29, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। आज कल बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं बता दें…
महाशिवरात्रि

Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि पर ये वस्त्र करें धारण, तो शिव जी होंगे प्रसन्न

Posted by - February 19, 2020 0
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन महीने की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन व्रत और उपवास करने का…
Pulwama Encounter

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Posted by - April 2, 2021 0
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Pulwama Encounter) में अब तक तीन आतंकियों के…