मुंबईः कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत आज-कल अपने मनाली स्थित घर में परिवार के साथ समय बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने सुशांत मौत मामले में खुले तौर पर मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाई हैं। यही नहीं, एक्ट्रेस ने कई बड़े एक्टर-प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर्स को निशाने पर ले चुकी हैं।
This is my ancestral house in Mandi, my mom was a Sanskrit teacher but at heart she was always a farmer, after her retirement she single handedly grows almost everything one might need in a kitchen, here’s a glimpse of her garden that feeds too 🥰- KR pic.twitter.com/9ZayCYiKQz
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 12, 2020
एक्ट्रेस की टीम ने यह वीडियो शेयर करते हुए कंगना के पुश्तैनी घर और गार्डन का खूबसूरत नजारा दिखाया है। जहां एक्ट्रेस की मम्मी गार्डनिंग करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस की टीम ने कैप्शन में लिखा है- ‘मंडी में यह मेरा पैतृक घर है, मेरी मां संस्कृत की शिक्षिका थीं, लेकिन दिल से वह हमेशा एक किसान थीं। अपने रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अकेले ही सब किचन की जरूरत की हर चीज उगा ली है। यहां उनके बगीचे की एक झलक है।’
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक बंदर का भी वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि यह बंदर गार्डन में उगाई उनकी मां की सारी सब्जियां खा लेता है। जिसे उनकी मां को जबरन किसी तरह भगाना पड़ता है।
पूर्व कप्तान एमएस धोनी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, शुक्रवार को चेन्नई के लिए होंगे रवाना
वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘अरे। देखो जो अभी मुझसे मिलने आया था, वह यहां मां के किचन गार्डन के लिए आया है, लेकिन वह खाता कम है और फेंकता ज्यादा है। मां उसे एक छड़ी की मदद से दूर भगा देती हैं, जब मैंने कहा कि मां आ रही हैं तो देखो वह कैसी रिएक्शन दे रहा है।

