Paras- Mahira's 'ring' music video is going viral

पारस- माहिरा का ‘रिंग’ म्यूजिक वीडिया हो रहा वायरल

1184 0

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो कल रिलीज हो चुका है। वही फैंस को इस विडियो को देखकर बिग बॉस 13 की याद आ गयी जिसमें यह दोनों कंटेस्टेंट साथ साथ दिखे थे। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज भी थे और आज भी है। बिग बॉस 13 में फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया था और बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद कर रहा है।

छेने के रसगुल्ले खाने से पीलिया के साथ- साथ हो सकती है यह समस्या दूर

माहिरा ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि इसमें वीडियो में वो सभी चीजें हैं जो उनके फैंस ने शो बिग बॉस के सीजन 13 में पसंद की थी। रमन गोयल द्वारा गाये गए ‘रिंग’ के वीडियो में माहिरा और पारस नजर आ रहे हैं। इस जोड़ी को फैंस द्वारा पाहिरा नाम से जाना जाता है।

https://www.instagram.com/p/CDsgVBgFD34/?utm_source=ig_web_copy_link

माहिरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘हम ‘बिग बॉस’ का अहसास देना चाहते थे और दिखाना चाहते थे कि हम अभिनय के बिना, वास्तविकता में कैसे हैं। लोगों ने जिस मस्ती और प्यार को पसंद किया, हमने उस सबको इस म्यूजिक वीडियो में डाला है। इस विवादास्पद शो में एक साथ भाग लेने के अलावा ये दोनों कलाकार और भी म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं। माहिरा कहती हैं कि पारस के साथ काम करना हमेशा आरामदायक होता है।

इस समय चंडीगढ़ में रह रहीं माहिरा शर्मा ने कहा कि, हम कोरोनावायरस के कारण अभी बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। टीवी शो के ऑफर भी हैं, लेकिन मैं जोखिम नहीं लेना चाहती। मैं अभी महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रही हूं, लेकिन इस दौरान हम कई म्यूजिक वीडियो के जरिए फैंस का मनोरंजन करना जारी रखेंगे। पारस के साथ अभी और म्यूजिक वीडियो आएंगे।

Related Post

मीटू मूवमेंट: कई फर्जी अकाउंट्स से नकली आपबीती भी प्लांट की जा रही है- जैकलीन फर्नांडीज

Posted by - November 3, 2018 0
मुंबई। मीटू मूवमेंट के चलते बॉलीवुड के कई नाम सामने आये हैं। इस मुद्दे पर साजिद खान की एक्स गर्लफ्रेंड…
john abraham

जॉन अब्राहम ने कहा- अभिनेताओं को नृत्य करते देखना और फिर पुरस्कार लेना हास्यप्रद है

Posted by - March 18, 2021 0
मुंबई । अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कहना है कि अभिनेताओं को नृत्य करते देखना और फिर पुरस्कार लेना…