Stock market

निवेशकों के विश्वास से शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स करीब 500 अंक उछला

1022 0

मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों की मजबूत धारणा के बीच आज घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई।चौरतफा लिवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 404.62 अंक की मजबूती के साथ 37,823.61 अंक पर खुला और कुछ ही देर में करीब 500 अंक की बढ़त बनाता हुआ 37,907.22 अंक पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.90 अंक की तेजी के साथ 11,126.10 अंक पर खुला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.90 अंक की तेजी के साथ 11,126.10 अंक पर खुला और 11,164.45 अंक तक पहुंच गया।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 480.25 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की तेजी में 37,899.24 अंक पर और निफ्टी 138.90 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की बढ़त में 11,161.10 अंक पर था।

सुशांत सिंह राजपूत केस में डॉक्टर्स ने बताया कि इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी तेजी देखी गई

मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही।

Related Post

Chandrashekhar Upadhyay met Sanjaybhai Joshi

‘हिन्दी से न्याय’ अभियान को सारे देश का मिल रहा भरपूर प्यार एवम् समर्थन: चन्द्रशेखर उपाध्याय

Posted by - May 3, 2025 0
नई दिल्ली। भारतीय-जनसंघ के श्लाका- स्थापना-आद्य एवम् प्रेरणा-पुरुष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र एवम् प्रख्यात न्यायविद् चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल…