डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने KRK की खोली पोल

डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने वीडियो शेयर कर KRK की खोली पोल, बोले- सुशांत की मौत न करो नाटक

1046 0

मुंबई। फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पर मरंजावा और सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले केआरके ने उन्हें एक्टर बुरा बताया था, लेकिन अब उसकी मौत के बाद वह केवल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

मिलाप जावेरी ने केआरके की दो क्लिप शेयर की

मिलाप ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें केआरके की दो क्लिप हैं। पहली क्लिप तब की है जब सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म रिलीज हुई थी और केआरके ने उसका रिव्यू करके सुशांत के काम की खूब बुराई की थी। जबकि दूसरी क्लिप तब की है। जब सुशांत की मौत के बाद केआरके ने उसे ट्रिब्यूट देते हुए वीडियो शेयर किया था।

केआरके कह रहे हैं एकता कपूर व साजिद नाडियाडवाला पर फाइन होना चाहिए, जिन्होंने उनको एक्टर बनाया

एक वीडियो मे केआरके कह रहे हैं कि मेरे ख्याल में एक्टिंग सुशांत सिंह रापजूत को आती नहीं है और एकता कपूर पर फाइन होना चाहिए। जिन्होंने उनको एक्टर बनाया है। साजिद नाडियाडवाला जैसे लोगों पर भी फाइन होना चाहिए जो उन्हें 8 करोड़ रुपये देते हैं। इसके बाद वह वीडियो आता है जिसे केआरके ने सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कहा कि आज मैं बहुत दुखी भी हूं..

दूसरी क्लिप सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद की है जिसमें केआरके उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए कहते हैं, ‘अब जब तक दुनिया रहेगी, उसको याद किया जाएगा। जब तक बॉलीवुड रहेगा ये सवाल पूछा जाता रहेगा कि एक लड़के ने सिर्फ 34 साल की उम्र में खुदकुशी क्यों कर ली थी? जबकि वह कामयाब भी था। सुशांत मैं आज बहुत दुखी भी हूं और तुम्हें मिस भी कर रहा हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई।’

ये फर्जी और घटिया केआरके का असली चेहरा है

मिलाप जावेरी ने इसे शेयर कर लिखा है, ‘ये फर्जी और घटिया केआरके का असली चेहरा है। आज वह अपने झूठे आंसुओं से मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा है। सच तो ये है कि सुशांत के जिंदा रहते वह उससे डर गया था। केआरके अपने फर्जी बर्ताव से उसकी बेइज्जती कर रहा है। ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है।

केआरके नाम के इस परजीवी को जलील किए जाने और सजा दिए जाने की जरूरत

इस ट्वीट पर निर्देशक हंसल मेहता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘मिलाप, केआरके नाम के इस परजीवी को जलील किए जाने और सजा दिए जाने की जरूरत है। उसने सुशांत के बारे में कई बार गंदी बातें कही हैं और अब वह बीच- बचाव करने की कोशिश कर रहा है।

Related Post

Tapsu pannu with anurag kashyap

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से कई घंटों हुई पूछताछ, रात में भी जारी रही छापेमारी

Posted by - March 4, 2021 0
मुंबई/नई दिल्ली। आयकर विभाग ने अभिनेत्री तापसी पन्नू  (Tapsee Pannu) और फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)  व उनके साझेदारों के…
भारत गौरव अलंकरण

नई दिल्ली विधानसभा से निर्भया की मां कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकती हैं चुनाव

Posted by - January 17, 2020 0
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्भया की मां आशा देवी कांग्रेस के टिकट पर नई दिल्ली विधानसभा से पार्टी…