इस तरह से हटाएं मेकअप, नहीं होगा साइड इफ़ेक्ट

287 0

आंखों का मेकअप (Eye Makeup)  देखने में बहुत आकर्षक लगता है. लेकिन उसे हटाना बहुत मुश्किल होता है. अगर आँखों का मेकअप ना हटाया जाए तो आंखें के लिए नुकसानदायक हो सकता है. मेकअप रिमूवर में मौजूद केमिकल्स उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं.आइये हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के, नेचुरल तरीके से मेकअप रिमूव कर सकती हैं. इस तरह से आप अपनी आँखों को बचा सकती हैं.

नारियल तेल
नारियल तेल अमूमन हर घर में पाया जाता है. ये एक आसान उपाय है मेकअप साफ करने के लिए. ये न सिर्फ मेकअप साफ करता बै बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाता है. इसमें मौजूद विटामिन ई और प्रोटीन त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं.

इस्तेमाल की विधि
आप ऐसे ही उंगलियां नारियल तेल में डुबाकर अपनी पलकों पर लगा मेकअप साफ कर सकती हैं या फिर नारियल तेल में ईयर बड डुबाकर उससे आंखों के आसपास का काजर और मस्कारा साफ कर सकती हैं. उसके बाद एक साफ सूती कपड़े से आंखों के आसपास की जगह साफ कर लें. चिपचिपापन महसूस हो तो फेसवॉश से मुंह धो लें.

जोजोबा और विटामिन ई ऑयल कैप्सूल
जोजोबा ऑयल त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है और इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट भी नहीं होता. ख़ासतौर से आंखों पर. ये आसानी से मस्कारा और काजल हटा देता है. वहीं, विटामिन ई ऑयल में मॉश्चराइजिंग तत्व और उच्च एंटी ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं.

इस्तेमाल की विधि
जोजोबा ऑयल लें और उसमें विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर मिला लें. इस मिक्सचर में रूई डालें और फिर उस रूई से आंखों व आसपास की त्वचा को साफ करें. आप आंखों के किनारों की सफाई के लिए ईयर बड का इस्तेमाल भी कर सकती है. मेकअप साफ करने के बाद हर्बल फेसवॉश से मुंह धो लें.

Related Post

ट्रैवेलिंग फूडी सारांश

ट्रैवेलिंग फूडी सारांश में 28 फरवरी को लखनऊ में, अपने अनुभव करते हैं कलमबद्ध

Posted by - February 22, 2020 0
लखनऊ। खाने को खाकर बताने के शौकीन ट्रेवेलिंग फूडी सारांश 28 फरवरी को राजधानी में तीन दिन रहकर लखनऊ की…
मकर संक्रांति

मकर संक्रांति: संगम पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, 42 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Posted by - January 15, 2020 0
प्रयागराज। मकर संक्रांति पर संगम में डुबकी लगाने के लिए आस्था का जन सैलाब बुधवार को उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं का…