Corona in India

2.98 लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ चौथे पायदान पर पहुंचा भारत

624 0

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 10956 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,97,535 हो गयी है। जिससे भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है तथा इस अवधि में रिकॉर्ड 396 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

भारत संक्रमितों के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में चौथे स्थान पर पहुंच गया

भारत संक्रमितों के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में जहां करीब 2,97,535 लोग संक्रमित हुए हैं वहीं ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 2,92,860 है लेकिन ब्रिटेन में मृतकों की संख्या भारत की तुलना में लगभग पांच गुना है। भारत में अब तक जहां इस महामारी से 8498 लोगों की मौत हुई है वहीं ब्रिटेन में कोविड-19 से 41,364 लाेगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 10956 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,535 हो गयी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 10956 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,535 हो गयी। इस दौरान 396 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 8498 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,47,195 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है

विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 20,23,385 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,13,818 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमिताें की संख्या के मामले में इसके बाद ब्राजील (8.03 लाख) और रूस (5.02 लाख) हैं। चौथे स्थान पर भारत (2.98), पांचवें स्थान पर ब्रिटेन (2.92 लाख), छठे स्थान पर स्पेन (2.43 लाख) और सातवें स्थान पर इटली (2.36 लाख) है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3607 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 152 लोगों की मौत हुई

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3607 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 152 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 97648 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3590 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1561 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 46078 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 38716 पर पहुंच गयी है तथा 349 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 20705 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 34687 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1085 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 12731 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पांच सौ अरब डॉलर पार

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 22032 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1385 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 15101 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 12088 कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 345 लोगों की मौत हुई है जबकि 7292 लोग इससे ठीक हुए हैं।
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 11838 हो गयी है तथा 265 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8775 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

मध्य प्रदेश में 10241 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 431 लोगों की इससे मौत हो गयी है जबकि 7042 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 9768 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 442 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 3988 लोग ठीक हुए है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 5429 और कर्नाटक में 6245 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 80 और 72 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4574 हो गई है और 52 लोगों की मृत्यु हुई है। हरियाणा में 64 , पंजाब में 59, बिहार में 36 , केरल में 18, उत्तराखंड में 15, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और असम में छह, चंडीगढ़ में पांच, पुड्डुचेरी में दो तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Post

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…
Trinbago defeated Tallawah seventh time

ट्रिनबागो ने तल्लावाह को हरा कर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सातवीं बार की जीत दर्ज

Posted by - September 2, 2020 0
आंद्रे रसेल के धमाकेदार अर्धशतक के बावजूद ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जमैका तल्लावाह को 19 रन से हराकर (Trinbago defeated Tallawah…
जूनियर डॉक्टर कोराेना संदिग्ध

झांसी मेडिकल काॅलेज का जूनियर डॉक्टर कोराेना संदिग्ध, सैंपल लखनऊ भेजा मचा हडकंप

Posted by - April 1, 2020 0
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज प्रशासन में बुधवार को उस समय हड़कम्प मच गया। जब…