सेंसेक्स 1300 अंक उछला

सेंसेक्स में 1300 अंकों का उछाल, निफ्टी 8600 के पार

718 0

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार कोरोना वायरस के चलते गंभीर स्थिति में है, लेकिन केंद्र सरकार के लगातार उठाए जा रहे कदमों का असर दो ​ दिनों से शेयर बाजार दिख रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बनी हुई है। निफ्टी ने 8400 के लेवल के ऊपर शुरुआत की और सेंसेक्स ने 29000 के स्तर के ऊपर खुलकर निवेशकों को कुछ राहत दी।

सवा दस बजे ये रहा बाजार का हाल

कारोबार को शुरू हुए एक घंटा हो चुका है और निफ्टी में 10 बजकर 15 मिनट पर 358.60 अंक यानी 4.31 फीसदी की उछाल के साथ 8676 पर कारोबार हो रहा था। इसके अलावा सेंसेक्स में इस समय 1296 अंकों की उछाल के बाद 4.5 फीसदी की तेजी के साथ 29,832.14 पर कारोबार हो रहा है।

जानें कैसे खुला बाजार?

आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ खुला था और शुरुआती 5 मिनट में तेजी कुछ कम होके 139 अंक की बढ़त के बाद 0.49 फीसदी ऊपर 28,674.78 पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 43.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 8361.45 पर कारोबार कर रहा है।

दुर्गा चालीसा का पाठ करने से भक्तों की पूरी होती है हर मुराद

प्री-ओपन में जानें बाजार का हाल

आज प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में बाजार में आज भी तेजी देखी गई और सेंसेक्स में 830 अंकों का उछाल देखा जा रहा था और निफ्टी में 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

कैसे बंद हुआ था कल का बाजार?

कल सेंसेक्स 1861 अंकों की उछाल के बाद 28535 पर बंद हुआ था और निफ्टी में 516 अंकों की बढ़त के बाद 8317 पर कारोबार बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों में कारोबार

एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं और जापान का निक्केई आज सुबह 3.80 फीसदी या 743 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजार भी सुस्ती के साथ ही कारोबार करते दिख रहे हैं।

नवरात्रि में दुर्गा आरती करने से सफल होती है, यहां पढ़ें संपूर्ण आरती

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को थी तेजी

राहत पैकेज को सहमति मिलने की खबरों के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली और कल डाओ जोंस में करीब 500 अंकों का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा दो दि न पहले फेड के एलान से भी अमेरिकी बाजारों को सहारा मिला था और पिछले दो दिनों में यूएस मार्केट में करीब 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

गुरुवार को रुपये में सपाट कारोबार

आज रुपये की शुरुआत सिर्फ 1 पैसे की तेजी के साथ हुई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 75.87 पर खुला, जबकि मंगलवार को रुपया 75.88 पर बंद हुआ था। बुधवार को गुड़ी पड़वा के त्योहार के मौके पर करेंसी बाजार बंद था।

Related Post

Adani Airport

अडानी एयरपोर्ट ग्रुप लखनऊ में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा, जालसाजों ने युवाओं को ठगा

Posted by - March 7, 2021 0
लखनऊ। अडानी एयरपोर्ट (adani airport) ग्रुप लखनऊ में फर्जी भर्ती निकालकर जालसाजों ने युवाओं को ठगा है। जालसाजों ने सोशल…
NHPC power house tunnel closed due to landslide

भूस्खलन से एनएचपीसी पावर हाउस की टनल का मुहाना बंद, 19 मजदूर फंसे

Posted by - August 31, 2025 0
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) – जिले के धारचूला क्षेत्र में भूस्खलन (Landslide) के चलते बड़ा हादसा हो गया। ऐलागाड़ स्थित NHPC पावर…
13 आईपीएस अफसरों का तबादला

आजम खां जैसे लोगों से निपटने के लिए बनाया था एंटी रोमियो स्क्वॉड : योगी आदित्यनाथ

Posted by - April 21, 2019 0
रामपुर। लोकसभा चुनाव 2019 तीसरे चरण पर अब सब निगाहें लग गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने…