फिल्म 'मिमी'

फिल्म ‘मिमी’  में काम करना रहा मेरे लिए शानदार अनुभव  : कृति सैनन

855 0

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि फिल्म ‘मिमी’ में काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है। कृति सेनन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ में एक सरोगेट मां का किरदार निभाया है। कृति सेनन का कहना है कि ‘मिमी’ में एक सरोगेट मां का किरदार निभाना उनके लिए एक कलाकार के तौरपर स्वयं की खोज का एक सफर रहा है।

फिल्म ‘मिमी’ की शूटिंग प्रभावी ढंग से कर पाए हैं तो इसका श्रेय पूरी टीम को 

कृति ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए काफी बेहतरीन रहा है। कई बार ऐसा होता है कि फिल्म के कुछ दृश्य पेपर पर अच्छे लगते हैं, लेकिन जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं। तो आप उसे सही से नहीं दिखा पाते हैं। यदि हम फिल्म की शूटिंग प्रभावी ढंग से कर पाए हैं तो इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है और खासकर इसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को।

आयुष्मान भारत याेजना से लाभान्वित हुई हैं महिलाएं : स्मृति ईरानी

शूटिंग का आखिरी चरण काफी संतोषजनक रहा, एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए स्वयं की खोज के जैसी रही

उन्होंने कहा कि शूटिंग का आखिरी चरण काफी संतोषजनक रहा, एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए स्वयं की खोज के जैसी रही। इसने मुझे इस बात का एहसास कराया कि एक कलाकार के तौर पर मैं किस तरह से काम कर सकती हूं।” गौरलतब है कि फिल्म ‘मिमी’ वर्ष 2011 में प्रदर्शित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘माला आई व्ह्हायचय’ की रीमेक है। फिल्म में कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक और साईं ताम्हणकर जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म इस वर्ष जुलाई में रिलीज होगी।

Related Post

ब्रांड इम्पैक्ट्स के ‘गोल्डन ग्लोरी अवार्ड्स’ में प्रीति जिंटा और बी-टाउन की कई शीर्ष हस्तियों ने की शिरकत

Posted by - September 27, 2019 0
मुंबई। ब्रांड्स इम्पैक्ट के निदेशक, अमोल मोंगा और अंकिता सिंह ने वर्ल्ड क्वालिटी प्रमोशन काउंसिल के साथ मिलकर द गोल्डन…
डोनाल्ड ट्रंप नंबर 1 का दावा झूठा

डोनाल्ड ट्रंप नंबर 1 का दावा झूठा, पीएम मोदी से आधे हैं फेसबुक फ्रेंड

Posted by - February 15, 2020 0
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। भारत दौरे से पहले ट्रंप…