पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट

कंगना की बहन रंगोली ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट चलाने की जताई इच्छा

775 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट टेकओवर करने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल पीएम मोदी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन उनको प्रेरित करने वाली महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंपना चाहते हैं, जिसके बाद रंगोली ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडिल करने को कहा है।

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1234760385070276608

रंगोली ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी प्लीज आपके आलोचकों को कुछ खरी-खोटी सुनाने का मन है। प्लीज मौका दो। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया था कि रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर विचार कर रहे हैं। इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और आखिरकार खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस पर तस्वीर साफ की।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वो 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे

मंगलवार दोपहर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वो 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जिनके जीवन और कार्य उनको प्रेरित करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि इससे उन्हें लाखों लोगों को प्रेरणा देने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही पीएम ने ऐसी महिलाओं से अपनी कहानियों को साझा करने की अपील भी की है।

एक प्रधानमंत्री के रूप में उनकी विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए

बता दें कि कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुखर समर्थक रही हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अपने मेहनत के बल पर ऊपर उठे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के असली हकदार हैं। लोगों ने उन्हें अपने प्रधानमंत्री के रूप में वोट दिया है। एक प्रधानमंत्री के रूप में उनकी विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

बता दें कि इस समय कंगना एएल विजय की फिल्म “थलाइवी” की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की कहानी पर आधारित है। फिल्म मे जयललिता को एक अभिनेता से एक राजनेता बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। फिल्म को विष्णु वर्धन इडुरी और शैलेश आर सिंह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज़ होगी।

Related Post

Swami

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन 108 घंटे बाद हुआ खत्म

Posted by - June 8, 2022 0
वाराणसी: ज्ञानवापी (Gyanvapi) परियासर में कथित शिवलिंग (Shivling) की पूजा की मांग को लेकर अन्‍न-जल त्‍याग कर बैठे स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद…
CM Yogi

गुंडाराज पर किया प्रहार तो खूब आ रहा निवेश, बढ़ रहा रोजगार : मुख्यमंत्री

Posted by - November 30, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार…