'इनटू द वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स' शो

रजनीकांत संग शूट बीयर ग्रिल्स शो का प्रोमो लॉन्च, इस दिन होगा टेलीकास्ट

686 0

नई दिल्ली। डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर शो ‘इनटू द वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स’ में सुपरस्टार रजनीकांत का फर्स्ट लुक बीते दिनों जारी किया था। अब इस शो की रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है। ‘इनटू द वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स’ शो 23 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हाल ही में जारी किए एक प्रोमो में इस बात का खुलासा किया गया है कि शो का प्रसारण 23 मार्च सोमवार को रात 8 बजे किया जाएगा।

रजनीकांत ने अपने सिनेमा करियर के 43 साल बाद छोटे पर्दे पर काम किया

बता दें कि रजनीकांत ने अपने सिनेमा करियर के 43 साल बाद छोटे पर्दे पर काम किया है। पोस्टर में रजनीकांत और ग्रिल्स को आग और उड़ते मलबे के एक एडवेंचर बैकग्राउंड की थीम में दिखाया गया। 15 सेकंड के मोशन पोस्टर में रजनीकांत ग्रिल्स के साथ जंगल में एक ऑफ-रोड कार की बोनट पर आराम करते हुए भी देखाई दे रहे हैं।

‘बागी 3’ : टाइगर से दिशा पाटनी पूछती नज़र आईं ‘Do You Love Me’ 

बीते दिनों बीयर ग्रिल्स ने रजनीकांत का मोशन पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा कि वह दुनिया भर के कई स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन रजनीकांत के साथ काम करना खास था।

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में किया था शूटिंग

जनवरी में रजनीकांत डिस्कवरी चैनल के शो के लिए शूटिंग करने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया था। डिस्कवरी चैनल ने शूटिंग के लिए वन विभाग से अनुमति ली थी।

https://twitter.com/rajinikanth/status/1222431200691642369

बांदीपुर टाइगर रिजर्व 874 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला नेशनल पार्क है, जिसकी स्थापना 1941 में की गई थी। यह नेशनल पार्क राज्य की राजधानी बेंगलुरु से करीब 220 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। बता दें कि रजनीकांत ने जल संरक्षण के लिए डिस्कवरी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है।

इस टाइगर रिजर्व में टाइगर सहित करीब 28 जनवरों को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी, तेंदुआ, बोनट मैकाक, भारतीय पिपिस्ट्रेल और बार्किंग हिरण शामिल हैं।

Related Post

Congress Digital Channel

कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े भयावह, कोमा में सरकार: कांग्रेस

Posted by - April 23, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।