ICC Awards 2019

ICC Awards 2019: टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, रोहित सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर

845 0

दुबई। ICC Awards 2019 में टीम इंडिया का का जलवा रहा है। भारत के रोहित शर्मा को साल 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली को वर्ल्ड कप में खेल भावना दिखाने के लिए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कोहली को आईसीसी की साल की टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान भी चुना गया।

https://twitter.com/ICC/status/1217321828638740481

बेन स्टोक्स बने ICC प्लेयर ऑफ द ईयर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पिछले साल 59 टेस्ट विकेट लिए। रोहित शर्मा का पिछले साल इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में जलवा रहा। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे। वे किसी वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पिछले साल वनडे में 7 शतक लगाए।

https://twitter.com/ICC/status/1217328104105967617

दीपक चाहर बने बेस्ट टी-20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उन्हें टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने को साल 2019 को सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी चुना गया। स्कॉटलैंड के काइल कोएत्जर एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने गए।

स्टीव स्मिथ की बॉल टैपरिंग मामले की वजह से वर्ल्ड कप के दौरान हूटिंग हो रही थी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों से यह अपील की थी कि स्मिथ की हूटिंग नहीं की जाए। उनकी इस खेल भावना की वजह से उसे सम्मानित किया जाएगा।

Related Post

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर

फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर लॉन्च, इरफान खान ने दमदार वापसी

Posted by - February 13, 2020 0
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार इरफान खान स्टारर फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से…
बिजनौर में गैंगवार

बिजनौर में गैंगवार: सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए बदमाशों पर हमला, दो की मौत

Posted by - December 17, 2019 0
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में मंगलवार को सीजेएम अदालत में पेशी पर लाए गए हत्या के आरोपी तीन बदमाशों…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…
CM Nayab Singh

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी, टिकट को लेकर हुई बैठक

Posted by - August 24, 2024 0
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के सेलेक्शन को लेकर रणनीति बना रहीं…