ICC ने काटी 40 फीसदी मैच फीस

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से दी मात

853 0

मुंबई। मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को शर्मनाक हार दी। यह पहला मौका था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। जीत के हीरो शतकवीर कंगारू कप्तान आरोन फिंच (110) और डेविड वार्नर (128) रहे। रन चेज में टीम इंडिया के खिलाफ फिंच-वॉर्नर ने सबसे बड़ी साझेदारी भी कर डाली।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। वन-डे इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका था, जब 250 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की हो। दिलचस्प है कि हारने वाली हर टीम एशियाई महाद्वीप से ही थी। तीन मैच की वन-डे सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी है। यह पहला मौका था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। 2005 के बाद पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट से मात झेलनी पड़ी।

जीत के हीरो शतकवीर कंगारू कप्तान आरोन फिंच (110) और डेविड वार्नर (128) रहे। रन चेज में टीम इंडिया के खिलाफ फिंच-वॉर्नर ने सबसे बड़ी साझेदारी भी कर डाली।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। वन-डे इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका था, जब 250 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की हो। दिलचस्प है कि हारने वाली हर टीम एशियाई महाद्वीप से ही थी। तीन मैच की वन-डे सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

15 साल बाद घर पर 10 विकेट से मिली हार

2005 के बाद यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी, इससे पहले साल 2005 में भारत को साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में 10 विकेट से रौंदा था।

Related Post

LPG

LPG ग्राहक को 30 लाख तक मिलता है दुर्घटना बीमा, जानें क्लेम करने का तरीका

Posted by - November 22, 2020 0
नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के (LPG) घरेलू गैस इस्तेमाल करने वाले वैध ग्राहकों को 30 लाख तक का दुर्घटना…
CM Vishnudev Sai

पत्थलगांव से गुमला तक हाई-स्पीड फोरलेन रोड की स्वीकृत, मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई

Posted by - August 3, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai)  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रायपुर से रांची नेशनल हाईस्पीड कारीडोर…
जमीनी विवाद में किसान और उसका परिवार हुआ घायल

जमीनी विवाद में किसान और उसका परिवार हुआ घायल

Posted by - March 6, 2021 0
सरोजनीनगर में शुक्रवार को पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर चाकू, फावड़ा, लोहे की रॉड, असलहे और  धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने अपने करीब 5 दर्जन साथियों के साथ मिलकर एक किसान व उसके परिवार पर जमकर हमला कर दिया। दबंगों के इस हमले से किसान परिवार के करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसमें किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही लहूलुहान हालत में सभी घायलों को आनन-फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर उनका इलाज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की ओर से आरोपी दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी वीरेंद्र यादव के मुताबिक शुक्रवार को उसकी दादी की तेरहवीं होने के कारण घर के सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। काकोरी निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता आरोप है कि इसी बीच कार्यक्रम का फायदा उठा कर यहीं के तहस्बुल खान, उसका बेटा तौफीक, तसब्बुल, आमिर और सुहैल अपने करीब 50 – 60 अन्य अज्ञात लोगों के साथ उसकी तपोवन नगर स्थित पुश्तैनी जमीन पर पहुंच गए और कब्जा करने लगे। दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे की जानकारी पाकर जब पीड़ित और उसके घर के लोग वहां पहुंचकर विरोध करने लगे तो चाकू, फावड़ा, लोहे की रॉड और असलहे से लैस दबंगों ने एकजुट होकर उनके ऊपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि दबंगों ने सभी को दौड़ा दौड़ा कर मारा। इस घटना में पीड़ित वीरेन्द्र के साथ ही उसके पिता राजेश कुमार यादव, अवध लाल, सुरेंद्र, रवीन्द्र और हृदय नारायण बुरी तरह घायल हो गए। इसमें से किसी का सर फट गया तो किसी के हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी दबंग वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर इस घटना में घायल सभी पीड़ितों का सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है।

दिल्ली रेप केस: नौ साल की मासूम की बॉडी के अवशेष देख डॉक्टर बोले- नहीं बताया जा सकता मौत का कारण

Posted by - August 5, 2021 0
दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की दलित बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला उलझता जा रहा है। डॉक्टरों…