हेमा मालिनी

इस एक्टर के साथ थ‌िरकती नजर आईं हेमा मालिनी, Video वायरल

901 0

मुंबई। हेमा मालिनी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर रही हैं। उनके डांस के लाखों चाहने वाले आज भी उनके डांसिंग मूव्स को याद करते हैं। हेमा मालिनी के चाहने वालों के लिए साल 2020 एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। इस साल राजकुमार राव के साथ रोमांस करते हुए हेमा मालिनी फिल्म ‘श‌िमला मिर्ची’ इसी शुक्रवार यानी 3 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्‍म का गाना ‘मिर्ची शिमले दी’ रिलीज हो गया है। इसमें हेमा मालिनी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

फिल्‍म ‘मिर्ची शिमले दी’ का गाना रिलीज

शोले, शान, सागर जैसी फिल्मों में अपने निर्देशन का जलवा दिखा चुके रमेश सिप्पी 25 सालों के बाद फिर से कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं और ट्रेलर में हेमा मालिनी फिर से अपने बसंती वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं। बता दें कि 71 की हो चुकीं हेमा मालिनी के किरदार को राजकुमार राव के किरदार से प्यार हो जाता है। मजेदार बात ये है कि हेमा की बेटी का किरदार निभा रहीं रकुलप्रीत सिंह भी उसी लड़के से प्यार करती हैं।

यहां देखें हेमा मालिनी का धमाकेदार डांस

‘शिमला मिर्ची’ का 2:31 मिनट का ट्रेलर लोगों को गुदगुदाने में सफल है। इसकी वजह राजकुमार राव या रकुलप्रीत सिंह से ज्यादा हेमा मालिनी हैं। सालों बाद शोले की बंसती एकदम अपने उसी अंदाज में लौटी हैं। असल में यह एक सिंगल मदर की कहानी है। इस सिंगल मदर का किरदार हेमा मालिनी निभा रही हैं। वह काफी उदास रहती थी, लेकिन एक दिन उसकी बेटी ने उसे खुश रहने के लिए कहा। तभी एक दिन उन्हें एक लड़के लव लेटर मिला। यह लव लेटर उनकी बेटी के लिए था, लेकिन उस पर नाम ना होने के चलते, हेमा मालिनी उसे खुद के लिए मान बैठीं।

‘शिमला मिर्ची’ का ट्रेलर

इसके बाद शुरू हुई राजकुमार राव और हेमा मालिनी की लव लाइफ। इस लव-ट्रैंगल में बात यहां तक पहुंच जाती है कि जब राजकुमार राव की फैमिली जब उनके घर शादी का ऑफर लेकर जाती है तो हेमा मालिनी सजधज कर बैठ जाती हैं और शरमाते हुए अपनी शादी की बात करती हैं।इन सब से उनकी बेटी का किरदार निभा रहीं रकुल प्रीत सिंह काफी परेशान हो जाती हैं। वो किसी तरह इससे उबरने की सोचती हैं। हालांकि वो इससे उबर पाती हैं कि नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

बेहद चुनिंदा और कामयाब फिल्में ही बनाते हैं रमेश सिप्पी

बेहद चुन‌िंदा और शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले रमेश सिप्पी ने आखिरी फिल्म साल 1995 में आई ‘जमाना दीवाना’ का निर्देशन किया था। अब वह 3 जनवरी 2020 को आने जा रही फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ का निर्देशन कर रहे हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि शोले की ‘बसंती’ यानी हेमा मालिनी उनकी फिल्म की प्रमुख किरदार में हैं और सालों बाद वो फिर से बसंती वाले अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की टक्कर 3 जनवरी को ही आ रही कॉमेडी फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से होगी। इसमें अक्षय खन्ना और रीवा किशन मुख्य भूमिका में हैं।

 

Related Post

सोनम कपूर

गणेश चतुर्थी 2019 : अंधेरीचा राजा के दर्शन करने पहुंची सोनम कपूर

Posted by - September 6, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर गणेश उत्सव के दौरान गणपति का आशीर्वाद लेने के लिए अंधेरकी राजा के दरबार…
एसटीपी का रखरखाव

एसटीपी का रखरखाव अब आउटसोर्सिंग कंपनियों के जिम्मे, नगर विकास विभाग ने किया अनुबंध

Posted by - November 28, 2019 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न महानगरों में एसटीपी के रख रखाव, दीर्घकालिक संचालन व प्रबंधन आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराए…