CAA का विरोध

CAA के विरोध में लड़की ने पुलिस को दिया फूल, तो बॉलीवुड बोला- आदरणीय विद्रोही…

772 0

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह लड़की जो जंतर-मंतर पर सीएए का विरोध करने के लिए पहुंची थी। इस फोटो में यह लड़की पुलिसवाले को फूल देती नजर आ रही है।

बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट और टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा ने भी ट्वीट किए

इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और बॉलीवुड सितारे भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट और टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा ने भी ट्वीट किए हैं।

https://twitter.com/MaheshNBhatt/status/1207645081424916480

इस फोटो को शेयर करते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट ने ट्वीट किया है। ‘द फ्लॉअर चिल्ड्रन.’ इस तरह उन्होंने इस फोटो को लेकर रिएक्शन दिया है। वहीं टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा ने भी इस फोटो को शेयर किया है और लिखा हैः ‘यह है एक आदरणीय विद्रोही।

https://twitter.com/KVBohra/status/1207683997142147072

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है और देश के युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं। मुंबई में भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जो शांतिपूर्ण रहा और बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ भी की है।

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
शॉर्ट फिल्‍म ‘चड्डी’

शॉर्ट फिल्‍म ‘चड्डी’ में दिखी महिलाओं की सेक्सुअल फ्रीडम की कड़वी सच्चाई

Posted by - February 22, 2020 0
मुंबई। ‘गंदी बात’, ‘फ्रॉड सइयां’ और ‘इनसाइड एज’ जैसी चर्चित फिल्‍मों के बाद एक्‍ट्रेस फ्लोरा सैनी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।…
कोरोना से जंग

Wipro और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कोरोना से जंग के लिए 1,125 करोड़ रुपये देगा

Posted by - April 1, 2020 0
बेंगलुरु। विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना से पैदा हुए अभूतपूर्व मानवीय संकट से मुकाबला…

‘अवेंजर्स: एंडगेम’ का दूसरा टीजर हुआ रिलीज,30 सेकेंड में दर्शकों के दिलों को लेगा जीत

Posted by - February 5, 2019 0
मुंबई। फिल्म ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ को लेकर हर दिन  नई-नई कहानी थ्योरी सुनने को मिलती है, वहीं फिल्म के मेकर्स ने…