पूर्वोत्तर में हिंसा

संसदीय कार्यमंत्री लोकसभा में बोले-कांग्रेस कर रही है पूर्वोत्तर में हिंसा फैलाने की कोशिश

999 0

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस पर पूर्वोत्तर में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। बता दें कि संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दिए जाने का कांग्रेस विपक्षी पार्टियों सहित विरोध कर रही है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये की निंदा की है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी पेपर लीक से भड़के छात्रों ने शिक्षकों को किया कैद

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा की घटनाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि कुछ क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो पूरा पूर्वोत्तर जल रहा है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हमें उत्तर-पूर्व में कश्मीर जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं।

चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के सामरिक महत्व को देखते हुए सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस सहित डीएमके के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। बाद में तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने भी यही मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि असम के 10 जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। गृहमंत्री को इस मुद्दे पर टिप्पणी करनी चाहिए। उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि जापान के प्रधानमंत्री का दौरा इसके चलते रद्द हो गया है।

Related Post

आनंद शर्मा

मानवता पर हो रही है चोट, जिसे हिंदुस्तान स्वीकार नहीं करेगा : आनंद शर्मा

Posted by - December 26, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर(एनपीआर), नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) को लेकर सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार…
Kiran Chaudhary

सीएम सैनी की मौजूदगी में बेटी के साथ बीजेपी में शामिल हुईं कांग्रेस एमएलए किरण चौधरी

Posted by - June 19, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एमएलए किरण चौधरी (Kiran Chaudhary)  और…