नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि हमेशा दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को केवल अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं।
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ वीडियो और फोटो भी एक साथ सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं। इस बार एक इंटरव्यू में दिशा पटानी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड में पसंदीदा एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि टाइगर श्रॉफ जो करते हैं, वैसा कोई और नहीं कर सकता है।
https://www.instagram.com/tv/B34aDb8AKAy/?utm_source=ig_web_copy_link
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा पटानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उनके पसंदीदा एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ हैं। इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि उन्हें एक्शन थ्रिलर फिल्में देखना बहुत पसंद है। इस पर जब उनसे पूछा गया कि हॉलीवुड में उनका फेवरिट एक्शन हीरो कौन है? तो एक्ट्रेस ने तपाक से कहा कि जैकी चैन मेरे पसंदीदा एक्टर हैं और मुझे उनका काम बहुत पसंद है। खासतौर पर ‘Rush Hour’ और ‘ट्वीन ड्रेगन’ में। वह स्टंट करने के लिए अपनी जिंदगी को भी दाव पर लगा देते हैं।
इसके बाद दिशा पटानी ने आगे कहा कि मैंने उनके साथ ‘Kung Fu Yoga’ फिल्म में काम किया है। मेरा ये एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है। वहीं, जब दिशा से उनके पसंदीदा बॉलीवुड एक्शन एक्टर के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस बोलीं। मेरे बॉलीवुड में पसंदीदा एक्शन एक्टर टाइगर श्रॉफ हैं, जो वह करते हैं वैसा कोई नहीं कर सकता। वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो दिशा पटानी फिल्म ‘मलंग’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर आदित्य रॉय कपूर अनिल कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
