मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में 1.9 प्रतिशत की गिरावट

723 0

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज हुई। मारुति सुजुकी ने रविवार को जारी बयान में नवम्बर माह में 1.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया कि नवम्बर 2019 में उसकी कुल कारों की बिक्री 1,50,630 ईकाइयों पर आ गयी हैं। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 153,539 कारों की बिक्री की थी।

नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित 

कंपनी ने बताया कि इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 प्रतिशत कम होकर 26,306 ईकाइयों पर आ गई। हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 78,013ईकाइयों पर पहुंच गई । मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 ईकाइयों से गिरकर 1,448ईकाइयों पर आ गई। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 23,204 ईकाइयों पर आ गई। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात भी 7.7 प्रतिशत गिरकर नवम्बर 2018 की 7,521 ईकाइयों के मुकाबले 6,944 ईकाइयों पर आ गया।

Related Post

जेएनयू में बढ़ी फीस घटाई

जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन के आगे झुकी सरकार, बढ़ी हुई फीस घटाई

Posted by - November 13, 2019 0
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों के लगतार विरोध-प्रदर्शन ने मोदी सरकार को झुकने को मजबूर कर दिया।…