रजत शर्मा

रजत शर्मा का DDCA अध्यक्ष पद से दोबारा इस्तीफा, लोकपाल ने किया मंजूर

653 0

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) अध्यक्ष रजत शर्मा ने दोबारा अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन इस बार लोकपाल न्यायाधीश (रिटायर) बदर दुरेज अहमद ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि चोपड़ा का इस्तीफा भी मंजूर हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष राकेश कुमार बंसल DDCA अध्यक्ष का कामकाज संभाल सकते हैं।

डीडीसीए की स्थिति काफी बुरी है और उनके लिए आगे काम करना नामुमकिन

लोकपाल ने जो आदेश दिया है उसमें उल्लेख किया है कि ‘आज एक बजे, मुझे रजत शर्मा का एक मिला। जिसमें उन्होंने लिखा था कि 16 नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके कारण उस पत्र में थे। उन्होंने कहा कि आदेश के कारण वह फिर भी अपने पद पर बने रहे। पत्र में उन्होंने बताया कि डीडीसीए की स्थिति काफी बुरी है और उनके लिए आगे काम करना नामुमकिन है। इसी कारण से उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। रजत शर्मा ने इस्तीफा वापस लेने की वजह लोकपाल की ओर से निकाले गए आदेश को बताया था। बता दें कि जब पहली बार उन्होंने इस्तीफा दिया था तब लोकपाल न्यायमूर्ति (रिटायर) बदर दुर्रेज अहमद ने उनके इस्तीफे को होल्ड पर रख दिया था और आदेश दिया था कि वह डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका जारी रखें।

इससे पहले भी पत्रकार रजत शर्मा ने बीते 16 नवंबर की सुबह रजत शर्मा ने यह कहते हुए अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया था कि वह किसी भी कीमत पर अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करेंगे। शर्मा ने अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा था, ‘प्रिय सदस्यों ,जबसे आपने मुझे DDCA का अध्यक्ष चुना है। मैं समय समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूं। मैंने DDCA को बेहतर बनाने के लिए, प्रोफेशनल और पारदर्शी बनाने के लिए जो कदम उठाए उसके बारे में आपको बताया। आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी है।

Related Post

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस : आईएमएफ व विश्व बैंक ने सदस्य देशों को दिया मदद का आश्वासन

Posted by - March 3, 2020 0
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निपटने में सदस्य देशों को मदद…
Jan Aushadhi kendra

सरकारी जन औषधि केंद्रों पर लगे ताले, प्राइवेट जनऔषधि केंद्रों से लाइव जुड़ेंगे पीएम

Posted by - March 6, 2021 0
लखनऊ। देशभर में इस समय जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas 2021) समारोह मनाया जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री…
CM Dhami

सीएम धामी ने अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के दिए निर्देश

Posted by - January 24, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन…