महाराष्ट्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस व एनसीपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जब मोदी जी अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव लेकर आए, तो कांग्रेस और NCP दोनों 370 हटाने का और मोदी जी का विरोध कर रहे थे।
ये भी पढ़ें :-आइएनएक्स मीडिया: मैंने सोचा कि आकर ईडी को दशहरे के लिए नमस्कार कह दूं -कार्ति
आपको बता दें उन्होंने कहा राहुल गांधी ने भी यही कहा था। पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाया गया है और अब पांच अक्तूबर भी बीत गया है। खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी है।
ये भी पढ़ें :-राहुल जैसे राजनेता जो नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं, वे आजकी राजनीति में दुर्लभ ही मिलते हैं -अधीर रंजन
जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर आसीन करती है। भाजपा वो पार्टी है जो असहाय लोगों की मदद करने वालों को चुनाव में मौके देती है। दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी है जो अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट देती है।’
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
