Nayab Singh Saini

सीएम नायब सैनी 10 हजार फीट लंबी हवाई पट्टी का आज करेंगे उद्घाटन

190 0

हिसार। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini )  आज महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharaha Agrasen International Airport) पर 10 हजार फीट लंबी हवाई पट्टी सहित 237.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। सीएम एयरपोर्ट पर प्रस्तावित टर्मिनल टू के मॉडल का भी अनावरण करेंगे।

एयरपोर्ट पर उद्घाटन शिलान्यास के बाद सीएम (CM Nayab Saini ) रैली को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini )  आदमपुर में बने रेलवे ओवरब्रिज सहित 37.63 करोड़ की लागत से बनीं सड़कों का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ.कमल गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। दूसरे चरण का कार्य 9 मार्च 2021 को शुरू हुआ था। वहीं हवाई पट्टी का निर्माण कार्य 27 अक्तूबर 2021 से शुरू हुआ था।

एयरपोर्ट पर इन कार्यों का करेंगे उद्घाटन
कार्य                           लागत

हवाई पट्टी, टैक्सी-वे, एप्रन, एयरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग-220.10 करोड़ रुपये
एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन का विस्तार-1.21 करोड़ रुपये
एटीसी टावर-51 लाख रुपये
हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन का कार्यालय-1.42 करोड़ रुपये
सुरक्षा लाइटों के साथ 14 किलोमीटर लंबी पैरीमीटर रोड-14.00 करोड़ रुपये
फ्यूल स्टोर-58 लाख रुपये

इन आरओबी व सड़कों का करेंगे उद्घाटन
कार्य                     लागत

आदमपुर से दड़ौली मार्ग पर टू रेलवे ओवरब्रिज-25.00 करोड़ रुपये
डीएचएस रोड से बड़सी रोड वाया ढाणा खुर्द-3.06 करोड़ रुपये
डीएचएस (एनएच-10) रोड से रामायण ढंढेरी रोड-4.26 करोड़ रुपये
बवानीखेड़ा से जुलाना रोड वाया गढ़ी भाटौल, बास, बड़छप्पर-5.29 करोड़ रुपये

इन सड़कों का करेंगे शिलान्यास
कार्य                      लागत

अग्रोहा से आदमपुर रोड-14.39 करोड़ रुपये
आदमपुर से झांसल रोड-7.62 करोड़ रुपये
हिसार से घुड़साल रोड-25.84 करोड़ रुपये
आदमपुर हलके की 19 सड़कों की विशेष मरम्मत-24.75 करोड़ रुपये
नलवा हलके की 16 सड़कों की विशेष मरम्मत-18.13 करोड़ रुपये
बरवाला हलके 12 सड़कों की विशेष मरम्मत-25.98 करोड़ रुपये

बिजली निगम के इस कार्यों की रखेंगे आधारशिला
कार्य                   लागत

33 केवी सब स्टेशन खेदड़-5.53 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन राजली-9.24 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन उकलाना-3.22 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन मिर्जापुर-5.98 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन कालीरावण-6.02 करोड़ रुपये

तीसरे चरण में ये होंगे निर्माण कार्य
तीसरे चरण में होने वाले कार्य वर्ष 2030 तक पूरे किए जाने प्रस्तावित है।
– टर्मिनल टू
– एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग
– एविएशन ट्रेनिंग सेंटर एंड एविएशन यूनिवर्सिटी
– इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेशंस
– एयरोट्रोपॉलिस-कॉमर्शियल एंड रेजिडेंसियल

अगस्त में 5 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान सेवा

शुरुआत में एयरपोर्ट से अगस्त माह में 5 राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है। जिन 5 शहरों के लिए ये उड़ान सेवा शुरू की जाएंगी, उनमें चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर व जम्मू शामिल है।

सीएम नायब सैनी ने की घोषणा, श्रमिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएगी सरकार

विभाग ने लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया। हालांकि अभी हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस नहीं मिला है।

Related Post

अयोध्या मामला

अयोध्या मामला: फैसले के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

Posted by - December 12, 2019 0
अयोध्या। बीते नौ नवंबर को राममंदिर के विवादित जमीन का ऐतिहासिक फैसला हुआ था। जिसके खिलाफ कई लोगों ने पुनर्विचार…

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश: धोखाधड़ी की आशंका पर ही हो सकती है जाति प्रमाण-पत्र की जांच

Posted by - September 3, 2021 0
सुप्रीम कोर्ट ने हालिया कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के जाति प्रमाण-पत्र की बार-बार पड़ताल करना…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय से सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत व चंद्रहास ने की मुलाकात

Posted by - February 28, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) से बुधवार को विधानसभा परिसर में सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत बंजारे और…