करोड़पति है बेटा

बेमिसाल : बच्चे भूखें न रहें इसलिए मां सोती थी खाली पेट, आज करोड़पति है बेटा

1049 0

नई दिल्ली। आपने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फिल्म तो जरूर देखी होगी। नहीं देखी है तो इसके कुछ अंश आज हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे है। बता दें कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक झुग्गी- झोपड़ी में रहना वाला मिलेनियर बनता है?

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से प्रेेरित ‘Food King’ कंपनी के CEO सरथ बाबू की कहानी

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से प्रेेरित ‘Food King’ कंपनी के CEO सरथ बाबू की कहानी है। किसी जमाने में चेन्नई की झुग्गी में रहने वाले सरथ आज करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने ये कामयाबी अपनी मां की मेहनत और अपनी लगन से पाई है। सरथ बाबू ‘Food King’  के नाम से मशहूर हैं।

सरथ बाबू ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे एक दिन एक ऐसी कंपनी खड़ी कर देंगे

सरथ बाबू ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे एक दिन एक ऐसी कंपनी खड़ी कर देंगे, जो उन्हें कामयाबी के शिखर पर पहुंचा देगी। चेन्नई के मडिपक्कम इलाके की झुग्गी बस्ती में जन्मे सरथ पांच भाई-बहनों में एक हैं। इन पांचों का पालन-पोषण अकेली मां ही करती थी। सरथ ने अपनी मां को दिन-रात मेहनत करते देखा है। मां सुबह इडली बेचने का काम करती थी और दोपहर में स्कूलों में खाना सप्लाई करती थीं।

विपरीत परिस्थितियों में भी सरथ ने कभी हार नहीं मानी और उसने सोच लिया था कि वह बड़ा होकर कुछ न कुछ बड़ा काम करेगा

सरथ बाबू की मां मेहनत करने के बाद भी वे इतना नहीं कमा पाती थीं कि बच्चों की परवरिश ठीक से कर सकें। मां चाहती थी कि उसके सभी बच्चे पढ़कर लिखकर बड़े आदमी बने। इन विपरीत परिस्थितियों में भी सरथ ने कभी हार नहीं मानी और उसने सोच लिया था कि वह बड़ा होकर कुछ न कुछ बड़ा काम करेगा। सरथ मां को मेहनत करते देखते थे। उन्होंने सोचा कि मां की मदद की जाए। वे भी मां के साथ सुबह जल्दी उठते और इडली बनाने में मदद करते। झुग्गी बस्ती के लोग सुबह नाश्ते में इडली खाने के लिए पैसा खर्च नहीं करते थे। इसलिए मां-बेटे दूसरे मुहल्लों में जाकर इडली बेचते थे।

International Yoga Day- मोटापे को कम करने के लिए करें ये योग आसन 

सरथ की मां सिर्फ इसलिए पानी पीकर सो जाती थीं, ताकि उसके पांचों बच्चे भरपेट खाना खा सकें

सरथ की मां सिर्फ इसलिए पानी पीकर सो जाती थीं, ताकि उसके पांचों बच्चे भरपेट खाना खा सकें। मां ने बच्चों के लिए कई रातें सिर्फ पानी पीकर काटी। शुरू में तो सरथ को लगा था कि मां को पानी पीना पसंद है और इसीलिए वे ज्यादा पानी पीती हैं, लेकिन आगे चलकर उन्हें ये अहसास हुआ कि हमारी खातिर उन्होंने पानी पीकर काम चलाया। यही वजह है कि सरथ ने हमेशा मां से प्रेरणा ली और देखिए आज वह करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं।

Related Post

नवरात्रि साधना

कोरोनावायरस से लड़ने में मजबूत रणनीति बनाएं सार्क देश : पीएम मोदी

Posted by - March 13, 2020 0
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को वैश्विक समस्या करार दिया है। इसके साथ ही सार्क…
विजन डॉक्यूमेंट

कांग्रेस के विजन डॉक्यूमेंट ‘सुरक्षित भारत’ की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के हीरो ने गिनाई खूबियां

Posted by - April 21, 2019 0
नई दिल्ली। ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के हीरो रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने रविवार को कांग्रेस पार्टी विजन डॉक्यूमेंट जारी…