Moradabad Riots

उप्र विधानसभा में पेश हुई मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट, 1980 में हुआ था दंगा

326 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को विधानसभा में मुरादाबाद में 13 अगस्त 1980 को हुए दंगे (Moradabad Riots) की रिपोर्ट पेश की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने यह रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा है।

496 पेज की है रिपोर्ट

496 पेज की इस रिपोर्ट में मुरादाबाद दंगे (Moradabad Riots) की पूरे घटनाक्रम का विस्तार से उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 13 अगस्त को ईद के दिन सुबह की नमाज अदा की जा रही थी। मुरादाबाद में परम्परा रही है कि नमाज के बाद हिन्दू समाज के लोग ईद की बधाई देने के लिए आते थे। उस दिन भी आए। पुलिस प्रशासन की चाकचौबंद व्यवस्था में उल्लास के साथ ईद मनाई जा रही थी। यहां से कुछ दूर मुस्लिम लीग का शिविर लगा था। वहां से शोरगुल होने लगा। पुलिस मुख्य स्थान से हटर शोरगुल वाले स्थान पर पहुंची।

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि सुअर के आ जाने से उनकी नमाज नापाक हो गयी है। अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। कुछ पुलिस बल को वहीं तैनात कर अधिकारी वहां से निकले ही थे कि फिर से बवाल शुरू हो गया। मुबारकबाद देने आए हिन्दुओं और पास के हिन्दुओं के मकानों पर पत्थरों से हमला बोल दिया गया। इस घटना में पुलिस के हथियार छीने गए, अधिकारियों, पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया। लोगों की मौतें हुईं। हिन्दुओं में ज्यादातर दलित समाज के लोग थे। मुस्लिम लीग के लोग इसमें शामिल थे। इसी दंगे से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मंगलवार को विधान सभा में पेश हुई है।

43 साल बाद पेश हुई रिपोर्ट

13 अगस्त 1980 को हुए इस दंगे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था। आयोग की रिपोर्ट को 43 साल बाद उप्र सरकार ने सार्वजनिक किया है। घटना के समय उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और वीपी सिंह मुख्यमंत्री थे।

विधानसभा में मुरादाबाद दंगे (Moradabad Riots) की रिपोर्ट पेश किए जाने पर सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मुरादाबाद दंगे (Moradabad Riots) की रिपोर्ट को सदन में पेश किया है।

साइबर क्राइम पर योगी सरकार ने दिया जवाब: 90 करोड़ की रिकवरी की गई

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस रिपोर्ट को बहुत पहले ही पेश कर देना चाहिए था। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि यह रिपोर्ट छिपाई गई थी। अब लोगों को मुरादाबाद दंगे की सच्चाई का पता चलेगा। इससे यह भी पता चलेगा कि दंगा कौन करता है और कराता है।

Related Post

Somendra Tomar

ऊर्जा राज्यमंत्री ने ’’लेसा ऐट ए ग्लांस’’ पत्रिका का विमोचन किया

Posted by - December 21, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर (Somendra Tomar) ने कहा कि विद्युत अभियन्ताओं की मेहनत और कार्यकुशलता की…
CM Yedurappa

PM मोदी ने CM येदियुरप्पा को किया फोन, बोले- माइक्रो कंटेंटमेंट जोन पर करें फोकस

Posted by - April 11, 2021 0
ऩई दिल्ली। CM येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yeddyurappa) ने ट्वीट किया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) जी से बात…
PM Modi

जबतक मोदी जिंदा है दलित,पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाना नामुमकिन: मोदी

Posted by - May 25, 2024 0
गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में इंडी गठबंधन…