Manoj Muntashir met CM Dhami

आदिपुरुष की रिलीज़ से पहले सीएम धामी से मिले मनोज मुंतशिर

260 0

देहारादून। फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir) ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मुलाकात की। ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

आज मनोज मुंतशिर उत्तराखंड के सीएम (CM Dhami) से भी मिले। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मनोज मुंतशिर से मुलाकात की और भगवान राम की ज़िंदगी पर बेस्ड फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा की। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Image

आदिपुरुष में अभिनेता प्रभास भगवान राम के किरदार में हैं। फिल्म में कृति सेनन ने मां सीता और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। इसमें हनुमान का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ जैसे जैसे पास आ रही है इसकी चर्चा और क्रेज़ भी बढ़ता जा रहा है।

आदिपुरुष इसी हफ्ते रिलीज़ होनी है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार तक ही इस फिल्म के करीब 50 हज़ार टिकट बिक चुके थे। रणबीर कपूर और द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने गरीब बच्चों और लोगों के लिए फिल्म की 10 हज़ार टिकटें खरीदने की बात कही है।

Related Post

Badrinath Dham

बदरीनाथ में पंजाब बैंड ने बनाया भक्तिमय माहौल, मशकबीन की धुन पर जमकर झूमे श्रद्धालु

Posted by - May 22, 2023 0
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा (Chardham Bharat) की बहार है। श्रद्धालु रोज चारों धामों में जाने का नया…
CM Dhami

देहरादून को बनाएंगे इको-फ्रेंडली! मुख्यमंत्री धामी करेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

Posted by - December 14, 2024 0
देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में जल्द ही 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनका…