CM Dhami

पीएम का वचन प्रेरणादायी, ‘मन की बात’ से जन-जन जुड़ा: सीएम धामी

318 0

देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने कहा कि ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का वचन समाज को प्रेरणा देने वाला होता है। उन्होंने आज तमाम भारतीयों के जीवन को बदलने का काम किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति का समाज के लिए किए जा अथक प्रयासों का जिक्र करते हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायी है।

उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। स्कूल, कॉलेज आदि में भारी संख्या में छात्रों के साथ आम लोगों ने प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।

रविवार को डीएसए मैदान, मल्लीताल,नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल में पीएम मन की बात सुनते।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि उन तमाम लोगों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में किया है जो चुपचाप समाज सेवा में जुटे हैं। प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ से आज जन-जन जुड़ा हुआ है।

सीएम योगी ने चुनावी राज्य कर्नाटक में सुनी ‘मन की बात’

मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने देशवासियों को जोड़कर एक नई सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया है। सरकारी योजनाओं में सामूहिक जनसहभागिता को जोड़कर सफल बनाया है। उन्होंने संघर्षरत युवाओं के अधूरे सपने को साकार करने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मानसखंड मंदिर माला मिशन से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। पहाड़ की आर्थिकी सशक्त होगी। इसके साथ ही वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की स्वयं सहायता समूह को सशक्त किया गया है। उनके उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग की जा रही है। लोकल फॉर ग्लोबल के लिए स्थानीय उत्पादों में मूल्य संवर्धन किया जा रहा है। मूल्य संवर्धन से काश्तकारों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरक शब्दों का अनुसरण कर हम उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं।

धामी सरकार प्रधानमत्री के ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण का करेगी भव्य आयोजन

इस मौके पर विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज पांडेय, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डॉ अनिल कपूर डब्बू, सीडीओ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, परितोष वर्मा, आनंद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी सहित स्कूली बच्चे और आमजनता उपस्थित थी।

Related Post

Justice Mohan Shantanagoudar

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मोहन शांतनगौदर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Posted by - April 25, 2021 0
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मोहन शांतनगौदर (Justice Mohan Shantanagoudar) का शनिवार देर रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल…
Religious places will be inaugurated soon: Savin Bansal

गढ़- कुमाऊ की लोक संस्कृति धरोहर की झलक कुठालगेट पर प्रदर्शित पर्यटक

Posted by - December 11, 2025 0
देहरादून : मुख्यमंत्री (CM Dhami) की प्रेरणा और मार्गदर्शन में दून शहर के प्रमुख चौराहे अब मात्र यातायात बिंदु नहीं,…

पुलवामा: एनकाउंटर में लश्कर कमांडर एजाज समेत 3 आतंकी ढेर

Posted by - July 14, 2021 0
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces)को बड़ी सफलता मिली है। यहां पर सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों…