AK Sharma

क्षेत्र के विकास के लिए अब चिंता करने की जरूरत नहीं: एके शर्मा

288 0

लखनऊ/मऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने आज मऊ जनपद के घोसी तहसील के अंतर्गत कुल 30.62 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें आदर्श नगर पंचायत, मधुबन टाउन एरिया में 27 करोड़ रुपए की लागत से मुख्य नाला के निर्माण कार्य तथा 03.62 करोड़ रुपए की लागत से 24 विकास कार्यों के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवम् शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया एवं आधार शिला रखी।

नगर विकास मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma)  आज मऊ जनपद के  भगवानदास मैरिज हॉल भैरोपुर रोड, मधुबन में आयोजित मुख्य नाला निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। उन्होंने मधुबन चौक एरिया में बरसों से चली आ रही जलभराव व पानी की  निकासी जैसी समस्या को दूर करने के लिए यहां के इस मुख्य नाला के निर्माण कार्य को मंजूरी दी। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत घोसी में रैन बसेरा का निर्माण, आदर्श नगर पंचायत मधुबन में दुबारी तिराहे का सुंदरीकरण का कार्य, नगर पंचायत कोपागंज में कंपोजिट प्राइमरी स्कूल में शौचालय व बाउंड्री वॉल का निर्माण के साथ इस क्षेत्र में सड़कों, नलियों के निर्माण, इंटरलॉकिंग आदि कार्यों को मंजूरी दी।

कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  एके शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि साइकिल अब जो पंचर हो गई है उसमें दोबारा कभी सवारी मत करना। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। अब जनता जनार्दन के सहयोग से प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। मऊ क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा। मैंने अपनी पहली विधायक निधि से अंत्येष्टि स्थल एवम् मधुबन की सड़क का निर्माण कराया जो कि यहां से श्मशान घाट तक जाती है। बरसात के दौरान आई भीषण बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए यहां कार्य किया। लोगों के बीच जाकर दवाइयां, राहत सामग्री बांटी। बाढ़ के दौरान घाघरा नदी से होने वाले कटाव को रोकने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता न करे। अभी मुझे मंत्री बने हुए  01 वर्ष ही हुए हैं। मैंने दोहरीघाट, मधुबन, टड़ियांव में सड़कों का निर्माण कराया, ऑक्सीजन प्लांट लगवाए। क्षेत्रीय विधायक और जनप्रतिनिधि लोगों के हितों में विकास कार्य कराने में कोई ढिलाई नहीं करेगें, जहां पर आवश्यकता होगी, मैं भी उसके लिए सदैव यहां पर खड़ा रहूंगा। इस क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, उन्हें अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा।

मऊ में आठ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा सामुदायिक केंद्र, एके शर्मा ने किया शिलान्यास

कार्यक्रम में मधुबन क्षेत्र के विधायक  रामविलास चौहान ने कहा कि कल्पनाथ राय के पश्चात इस क्षेत्र के विकास पुरुष के रूप में नगर विकास मंत्री आए हैं। यहां के जलभराव की समस्या को लेकर इस नाले को बनवाने की मांग कई वर्षों से हो रही थी, लेकिन अभी तक किसी ने नहीं बनवाया था।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष  प्रवीण गुप्ता, संतोष राय, पूर्व मंत्री उत्पल राय, शंकर मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन माधुरी मध्येशिया , मनोज राय के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, नवयुवक मौजूद थे।

Related Post

CM Yogi in Janta Darshan

जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से दें ध्यान, कराएं संतुष्टिपरक समाधान: सीएम योगी

Posted by - March 13, 2023 0
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में सोमवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आश्वस्त…
Sunil Yadav

स्वस्थ समाज निर्माण में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाकर अहम भूमिका निभाते हैं फार्मेसिस्ट: सुनील यादव

Posted by - November 23, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित देशभर में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह (National Pharmacy Week – NPW) 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। फार्मासिस्ट फेडरेशन…
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का स्वयं करेंगे निरीक्षण

Posted by - November 17, 2025 0
अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम 25 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।…
मध्यप्रदेश विधानसभा फ्लोर टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 20 मार्च को ही होगा मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट

Posted by - March 19, 2020 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम…