अमर सिंह

जया पर भड़के अमर सिंह, बोले- हर घोटाले बच्चन परिवार का नाम क्यूं?

772 0

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बुधवार को जया बच्चन को चुप रहने की सलाह दी है। जया बच्चन पर भड़के अमर सिंह ने आगे कहा कि पनामा घोटाला हो, बाराबंकी घोटाला या पैराडाइज घोटाला, कोई भी घोटाला हो बच्चन परिवार का नाम आ ही जाता है।

ये भी पढ़ें :-गढ़चिरौली नक्सली हमला : शरद पवार ने देवेन्द्र फडणवीस से मांगा इस्तीफा 

जया बच्चन ने मंच से कहा कि देश का रखवाला देश के साथ कर रहा है गड़बड़

लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा के चुनाव प्रचार के पहुंचीं। जया बच्चन ने मंच से कहा कि देश का रखवाला देश के साथ गड़बड़ कर रहा है। जया ने कहा कि रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरूरी है और बहुत अहम है। इस देश में इस वक्त जो माहौल है, जो रखवाला है। वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है।

ये भी पढ़ें :-तेल के भंवर में मोदी सरकार, अमेरिकी छूट 2 मई को खत्म और ढ़ीली होगी आपकी जेब! 

 अमर सिंह ने कहा कि जिनके घर शीशे के हों वह दूसरे के घर में पत्थर नहीं मारते

अमर सिंह इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के हों वह दूसरे के घर में पत्थर नहीं मारते। बता दें कि ये सब अमर सिंह ने जया बच्चन के पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोपों के जवाब में में दिया है। पीएम मोदी पर जया की इस टिप्पणी से अमर सिंह भड़क गए और उन्होंने अपने अंदाज में जया बच्चन को हिदायत भी दे दी। बता दें कि पूनम सिन्हा लखनऊ से सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार हैं। अखिलेश-माया ने उन्हें बीजेपी नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ खड़ा किया है। सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने लोगों से पूनम सिन्हा को वोट करने की अपील भी की है।

Related Post

कर्नाटक उपचुनाव

कर्नाटक उपचुनाव : पूर्व पीएम देवगौड़ा के पोते समेत छह के खिलाफ एफआईआर

Posted by - December 4, 2019 0
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते, पूर्वमंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना व पांच अन्य के खिलाफ…