Electricity workers

रंग लाई ऊर्जा मंत्री की पहल एवं अपील, विद्युत कर्मचारियों ने वापस लिया आंदोलन

359 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) की पहल एवं अपील से विद्युत कर्मचारियों (Electricity Workers) ने कार्य बहिष्कार आंदोलन वापस ले लिया है। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ, उप्र के प्रतिनिधियों की आज शक्ति भवन मे पॉवर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम0 देवराज (M Devraj) के साथ हुई वार्ता के पश्चात महासंघ द्वारा आज से प्रारंभ किए गए तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार आंदोलन वापस ले लिया गया है ।

महासंघ के अध्यक्ष वरिष्ठ मजदूर नेता आर0एस0 राय ने बताया की प्रबंध निदेशक UPPCL पंकज कुमार से 10 मार्च 2023 को संविदा कर्मियों की 12 मांगों पर हुई वार्ता के क्रम में आज महासंघ के प्रतिनिधियों को चेयरमैन द्वारा आश्वासन दिया गया कि विद्युत दुर्घटना में मृतक संविदा कर्मचारी के आश्रित को दिया जा रहा मुआवजा 05 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने वेतन बढ़ाए जाने,संविदा कर्मियों की सेवा अवधि 60 साल किए जाने, ईएसआई की सुविधा हर ज़िले मे प्रदान किए जाने आदि सभी 12 मांगों पर सकारात्मक निर्णय शीघ्र ले लिया जाएगा।

चेयरमैन एम देवराज की अपील पर विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ द्वारा कार्य बहिष्कार आंदोलन तत्काल वापस ले लिया गया, जिसकी सूचना महासंघ द्वारा प्रबंधन को दे दी गई है।

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की विद्युत परिवार से अपील…

मीडिया प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि प्रबंधन द्वारा महा संघ का आभार प्रकट करते हुए आंदोलन के नाते विद्युत संबिदा कर्मचारी महासंघ के घटक संगठनों के किसी भी संविदा कर्मचारी का आन्दोलन में भाग लिए जाने के कारण उत्पीड़न न किए जाने का लिखित आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के घटक संगठनों विद्युत संविदा कर्मचारी संघ उप्र के अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ, विद्युत संविदा मजदूर संगठन उप्र के अध्यक्ष कमला तिवारी एवं निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार तथा महासंघ के महामंत्री पंकज सिंह परमार और कपिल कुमार शर्मा एवं पिंटू कुमार उपस्थित थे।

Related Post

Anganwadi

बाला फीचर्स से लैस होंगे उत्तर प्रदेश के 449 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र

Posted by - August 18, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) उत्तर प्रदेश में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिक्षा को रोचक बनाकर…
Anganwadi

उत्तर प्रदेश में जल्द तैनात होंगी 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

Posted by - March 8, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ( Anganwadi Workers) अपनी जिम्मेदारियां संभाल लेंगी। मुख्यमंत्री…
PM narendra modi

पीएम मोदी ने कहा- “दीदी हार आपके सामने है, अब इसे स्वीकार कीजिए”

Posted by - April 3, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। सभी पार्टियां अपना दमखम लगा रही है। पीएम…
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…