CM Dhami

आज पूरे देश में सभी धार्मिक स्थलों के विकास के साथ उत्थान का पर्व चल रहा: सीएम धामी

300 0

ऋषिकेश। आज पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से चारों दिशाओं में धार्मिक स्थलों के विकास और उत्थान का पर्व चल रहा है। इसके चलते उत्तराखंड के चारों धामों के साथ हेमकुंड साहिब में भी विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं।

यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को श्री भरत मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक राम कमल दास सेेेे आशीर्वाद प्राप्त करनेे के बाद उपस्थिति लोगों से कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केेेे आशीर्वाद सेे उत्तराखंड के चारों धामों के साथ सिखों के सबसे बड़े धाम हेमकुंड साहिब और केदारनाथ की यात्रा श्रद्धालु सुगमता पूर्वक कर सकेंगे।

इसी के साथ उन्होंने (CM Dhami) कहा कि यह उत्तरखंड का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से भारत में होने वाला जी 20 सम्मेलन भी ऋषिकेश में होने जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है ,मुख्यमंत्री धामी ने कहां कि आज पूरे देश में धार्मिक स्थलों के उत्थान का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

बनारस का कारिडोर हो या उज्जैन, अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जाने के साथ सभी जगह धार्मिक स्थलों को सजाने और संवारने का कार्य चल रहा है। उन्होंने यात्रा को सुगम बनाए जाने के लिए ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक उत्तराखंड के लोगों द्वारा देखा गया रेल का सपना भी जल्दी साकार होगा। इस पर भी तेज गति से कार्य किया जा रहा है।

हमारे साधु-संत सर्वे भवन्तु सुखिनः के सिद्धांत की प्रेरणा देते हैं: सीएम धामी

उन्होंने (CM Dhami)  कहा कि ऋषिकेश के भरत मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा साधारण कथा नहीं बल्कि भगवान से साक्षात मिलने का एक साधन भी है, कथा में वही पहुंचता है, जो कि मन से जुड़ा हुआ है। आज मेरे ऊपर भी भगवान की कृपा हुई कि मैं श्रीमद् भागवत में शामिल हुआ और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, वरुण शर्मा वरुण शर्मा हर्षवर्धन शर्मा, नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई, परमार्थ निकेतन के प्रमाण दक्ष स्वामी चिदानंद मुनि,बच्चन पोखरियाल, महंत रवि प्रपन प्रपन्नाचार्य, महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास, पूर्व विधायक विजयपाल,महामंडलेश्वर विष्णु दास, स्वामी परमानंद दास, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Post

Agneepath scheme

अग्निपथ योजना शुरू होने पर सीएम धामी ने पीएम मोदी को जताया आभार

Posted by - June 15, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने ‘अग्निपथ योजना’ (Agneepath scheme) के माध्यम से नौजवानों के लिए भारतीय सेना…
CM Dhami

सीएम धामी ने बेलडा प्रकरण की जांच 15 दिन के अंदर करने के दिए निर्देश

Posted by - June 23, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने आयुक्त गढवाल मण्डल और पुलिस  महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र को जनपद हरिद्वार के ग्राम बेलडा निवासी…
CM Vishnudev

जनदर्शन : राजूराम वाचम को मुख्यमंत्री के हाथों मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

Posted by - September 19, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev) के हाथों बीजापुर के रहने वाले राजूराम वाचम को जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिली।…