AK Sharma

75 जिलों में 75 घंटे चलेगा काम, हटेगा कूड़ों का ढेर : एके शर्मा

325 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ’प्रतिबद्ध: 75 जिला, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान प्रदेश के 75 जिलों की 750 निकायों के कूड़ा स्थलों (गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स) को साफ करने एवं सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर, 2022 तक 75 घंटे का विशेष अभियान चलाया जायेगा।

इस दौरान कूड़ा वाले स्थानों का साफ कर वहां पर सौन्दर्यीकरण करने के साथ पार्क एवं उद्यान विकसित किये जायेगे। लोगों को बैठने के खूबसूरत स्थान बनाये जा सकेंगे तथा कुछ खास जगहों को डिजाइन कर सेल्फी प्वाइन्ट भी बनाया जायेगा। अभियान के सफल संचालन के लिए इसकी डेडीकेटेड कमान्ड कन्ट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) से इसकी सतत मॉनीटरिंग की जायेगी।

नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 ने आज अपने 14, कालिदास आवास में प्रेस वार्ता करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से बताया कि नगरीय जीवन को श्रेष्ठ बनाने तथा पर्यावरण को जीवन के अनुकूल बनाने के लिए सत्त प्रयत्न किये जा रहे हैं। इसके लिए शहरों की साफ-सफाई, कूड़े के निस्तारण एवं गंदे स्थानों का सौन्दर्यीकरण करने, पार्कों एवं उद्यानों का निर्माण, तालाबों, झीलों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। साथ ही नाले नालियों व सीवरेज की व्यस्थित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे लोगों को संचारी रोग, मच्छर जनित बीमारियों से राहत मिलेगी और उनका जीवन श्रेष्ठ बनेगा।

प्रदेश सरकार छोटे निकायों में भी जनसुविधाओं को बढ़ाने के लिए कर रही है कार्य: एके शर्मा

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि 01 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 तक नगर सेवा पखवाड़ा अभियान सभी निकायों में चलाया गया और इसके बेहद सार्थक परिणाम आये हैं। लोगों को नगरीय सुविधाओं का लाभ मिला है और उनकी समस्याओं में कमी आई है। नगर सेवा पखवाड़ा के दौरान जल निकासी, सड़को के गड्डा मुक्ति एवं संचारी रोग व मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा फागिंग कराने पर विशेष जोर दिया गया।

Related Post

पीएम ने जन औषधि केंद्र को देश को किया समर्पित

पीएम ने जन औषधि केंद्र को देश को किया समर्पित

Posted by - March 8, 2021 0
रामपुर(मुजाहिद खान):जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र अस्पताल रोड बिलासपुर की  ओर से आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों,सहायिकाओं…
CM Yogi

दशहरा बुराई और आतंक के दहन का प्रतीक, उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए यही समय है-सही समय है: मुख्यमंत्री

Posted by - September 26, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी…
AK Sharma

प्रभारी मंत्री ने आगरा में पर्यटकों की संख्या में आई कमी पर व्यक्त की चिंता

Posted by - July 22, 2023 0
आगरा/लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा आगरा जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने अधिकारियों की उपस्थित…