Job Fair

8 सितम्बर को लखनऊ में बृहद रोजगार मेले का आयोजन

362 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 08 सितम्बर 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई, कौशल विकास लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेला (Job Fair) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईटीआई (ITI)  की तरफ से 32 कम्पनियाँ मेले में प्रतिभाग करेंगी तथा सेवायोजन कार्यालय एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई, कौशल विकास लखनऊ के तरफ से भी कम्पनिया प्रतिभाग करेंगी।

एम. ए. खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि मुख्य रूप से टाटा मोटर्स लखनऊ,  टाटा मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स उत्तराखण्ड, एलआईसी, पेटीएम, एसबीआई लाईफ बजाज एलायंस एवं लावा मोबाईल एवं अन्य कम्पनिया प्रतिभाग करेंगी।

जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास है वे भी रोजगार दिवस (Employment Day) में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी

आर. एन. त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली 32 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन रू0 7700 से 20000 तक के वेतन पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 08 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते है।

जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले (Job Fair) में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।

Related Post

Anganwadi

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर महिला अभ्यर्थियों की होगी भर्ती, तीन दिसंबर तक किए जाएंगे आवेदन

Posted by - November 14, 2025 0
झांसी। प्रदेश की योगी सरकार आंगनबाड़ी (Anganwadi) सेवाओं के नेटवर्क को मजबूत करके बच्चों और गर्भवती महिलाओं की देखभाल और…
Atal Residential School

मजदूर की बेटी का हुआ चयन, इसरो में वैज्ञानिकों से मिलेंगी और ब्रह्मांड के रहस्यों को जानेंगी

Posted by - September 8, 2024 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School)  के जरिए बच्चों की उड़ानको पंख दिया…