Gold

साेना 670 और चांदी 310 रुपये चमकी

484 0

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी से समर्थन पाकर घरेलू सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 670 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी (Silver) 310 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1785.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 1.59 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1785.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.34 प्रतिशत तेज होकर 20.11 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

CWG: हरमनप्रीत की हैट्रिक से जीता भारत, वेल्स को दी 4-1 से मात

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 670 रुपये महंगा होकर 52059 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 629 रुपये की मजबूती के साथ 51970 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 310 रुपये चमककर 57864 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 305 रुपये चढ़कर 58420 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Related Post

आर्थिक सर्वे

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी विकास वित्त संस्थान की स्थापना को मंजूरी

Posted by - March 16, 2021 0
नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मंत्रिमंडल ने विकास वित्त संस्थान Development Finance Institute (DFI)…